हरेली तिहार पर अंबुजा सीमेंट्स का पर्यावरण संरक्षण अभियान:रवान इकाई में ‘एक पेड़ मां के नाम’ के तहत 70,000 पौधों का होगा रोपण

बलौदाबाजार में अदाणी समूह के अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड की रवान इकाई ने हरेली तिहार के अवसर पर एक महत्वपूर्ण पहल की है। मल्दी-मोपर चूना पत्थर खदान परिसर में ‘एक पेड़ मां के नाम’ राष्ट्रीय अभियान के अंतर्गत वृहत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के जिला वन अधिकारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अंबुजा सीमेंट्स के यूनिट हेड ने उनका पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर आसपास के ग्राम पंचायतों के सरपंच, जनप्रतिनिधि, ग्रामीण नागरिक और कंपनी के अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में मौजूद थे। अंबुजा सीमेंट्स, रवान के खदान प्रमुख ने बताया कि कंपनी वर्ष 2025-26 में कुल 70,000 विविध प्रजातियों के पौधों का रोपण करेगी। मुख्य अतिथि जिला वन अधिकारी गनवीर धम्माशिल ने कंपनी के इस प्रयास की सराहना की। ग्रामीणों से अभियान से जुड़ने की अपील उन्होंने कहा, वातावरण की रक्षा किसी एक संस्था की नहीं, बल्कि हर नागरिक की जिम्मेदारी है। हर व्यक्ति अगर एक पेड़ लगाए और उसकी देखभाल करे, तो आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ व स्वस्थ भविष्य मिल सकता है। उन्होंने ग्रामीणों से इस अभियान से जुड़ने की अपील भी की। कार्यक्रम के अंत में कंपनी के पर्यावरण अधिकारी ने सभी अतिथियों, कर्मचारियों और ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया। विशेष रूप से मुख्य अतिथि को धन्यवाद दिया जिन्होंने अपना बहुमूल्य समय देकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। छत्तीसगढ़ में अदाणी फाउंडेशन शिक्षा, स्वास्थ्य, सतत आजीविका और सामुदायिक विकास के क्षेत्रों में निरंतर कार्य कर रहा है। अदाणी समूह का उद्देश्य स्थानीय समुदायों का सशक्तिकरण करना और एक समावेशी तथा समृद्ध भारत की नींव मजबूत करना है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *