झारखंड में लगातार हो रही मूसलधार बारिश, जलभराव और बाढ़ जैसी स्थितियों को गंभीरता से लेते हुए आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ. इरफान अंसारी लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि हमारा कर्तव्य है कि हर प्रभावित व्यक्ति तक राहत समय पर पहुंचे। यह सिर्फ प्रशासनिक दायित्व नहीं, मानवीय जिम्मेदारी है। हर जिले से नुकसान का त्वरित आकलन हो और रिपोर्ट विभाग को तुरंत भेजी जाए, ताकि मुआवजा शीघ्र मिल सके। गत 19 जून को भी डॉ. अंसारी ने भारी बारिश को लेकर राज्यव्यापी एडवाइजरी जारी की थी, जिसमें सभी जिलों को सख्त निगरानी के आदेश दिए गए थे। उसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए रविवार को मंत्री ने फिर एक बार उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक के बाद सभी जिलों को यह निर्देश दिए हैं कि बचे हुए जिलों में भी मुआवजा वितरण जल्द पूरा किया जाए और कहीं भी कोई पीड़ित परिवार राहत से वंचित न रहे। इसमें कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।