भास्कर न्यूज | अमृतसर| सिविल सर्जन डॉ. किरनदीप कौर ने “हर शुक्रवार डेंगू पर वार” मुहिम की शुरुआत की है। उन्होंने कहा कि बरसात में कई जगह पानी जमा हो जाता है और मच्छर पनपते हैं। इससे डेंगू का खतरा बढ़ता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह इस मुहिम में शामिल हों और सेहत विभाग का सहयोग करें। डॉ. किरनदीप ने कहा कि हर शुक्रवार लोग अपने घरों की सफाई करें। कूलर, फ्रिज की ट्रे, गमले, पानी की टंकियां और छतों पर पड़ी अनुपयोगी चीजों से पानी निकालें। मच्छरों की पैदावार रोकना डेंगू से बचाव का सबसे असरदार तरीका है। उन्होंने पूरी बाहें ढकने वाले कपड़े पहनने और मच्छर भगाने वाली क्रीम लगाने की सलाह दी। जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ. हरजोत कौर ने बताया कि डेंगू एक वायरल बुखार है। यह एडीज एजिप्टी मच्छर के काटने से फैलता है। इसके लक्षण तेज सिरदर्द, बुखार, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द, आंखों के पीछे दर्द, उल्टी और नाक, मुंह या मसूड़ों से खून आना है। लक्षण दिखें तो तुरंत नजदीकी सरकारी अस्पताल में जाएं। मुहिम शुरू होने से पहले जिला एम.ई.आई.ओ. अमरदीप सिंह ने आशा वर्करों और पैरामेडिकल स्टाफ को विशेष प्रशिक्षण दिया। इस मौके पर सहायक सिविल सर्जन डॉ. रजिंदर पाल कौर, जिला परिवार कल्याण अधिकारी डॉ. नीलम भगत, टीकाकरण अधिकारी डॉ. भारती धवन, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जसपाल सिंह, डॉ. नवदीप कौर सहित जिले भर के एसआईएनटी लार्वा स्टाफ और आशा वर्कर मौजूद रहे।