हवाई अड्डे के आसपास ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध

अमृतसर | डीसी साक्षी साहनी ने हवाई अड्डे के आसपास ड्रोन उड़ाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किया है। साथ ही असला भंडार ब्यास के 1000 वर्ग गज क्षेत्र के दायरे में ज्वलनशील सामग्रियों के उपयोग और अनधिकृत निर्माण पर रोक लगाई है। जारी आदेश में कहा कि अजनाला रोड, राजासांसी, अमृतसर के ग्रामीण क्षेत्राधिकार में ड्रोन का संचालन सख्ती से प्रतिबंधित है। यह देखा गया है कि हवाई अड्डे पर दिन-रात अंतरराष्ट्रीय/घरेलू उड़ानें आती-जाती रहती हैं। जिसकी आड़ में कोई भी असामाजिक तत्व कभी भी बड़ी दुर्घटना को अंजाम दे सकता है। वहीं भारत-पाकिस्तान बॉर्डर कंटीले तारों के 500 मीटर दायरे में रात 8:30 से सुबह 5 बजे तक सभी तरह की आवाजाही पर रोक के आदेश हैं। भारत-पाक सीमा पर अवांछित तत्वों की आवाजाही से देश की शांति और सौहार्द को खतरा होने की संभावना है। यह प्रतिबंध 6 अप्रैल तक लागू रहेंगे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *