लुधियाना| एचवीएम कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, करमसर कॉलोनी न्यू सुभाष नगर बस्ती जोधेवाल में फाउंडेशनल स्टेज के विद्यार्थियों के लिए अंग्रेजी सुलेख प्रतियोगिता कराई गई। इसका उद्देश्य साफ-सुथरी लिखावट की अहमियत बताना और डिजिटल युग में घटती लेखन क्षमता को निखारना था। सभी बच्चों ने उत्साह से भाग लिया। निर्णायकों ने लेखन शैली, अक्षरों के पैटर्न, वक्रता और सुंदरता के आधार पर चयन किया। स्कूल के चेयरमैन दिलबाग सिंह, प्रिंसिपल और प्रबंधक कमेटी ने विजेताओं को बधाई दी और पुरस्कार वितरित किए। प्रबंधक कमेटी ने कहा कि आज की पीढ़ी में की-बोर्ड और स्मार्ट डिवाइस के कारण हस्तलेखन में गिरावट आई है।