हाईकोर्ट के आदेश के बाद युवाओं को मिली बड़ी राहत:5,388 पदों पर जूनियर अकाउंटेंटऔर तहसील रेवेन्यू अकाउंटेंट भर्ती का फाइनल रिजल्ट जारी

राजस्थान के युवाओं का लम्बा इंतजार खत्म हो गया है। कर्मचारी चयन बोर्ड ने जूनियर अकाउंटेंट और तहसील रेवेन्यू अकाउंटेंट भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। जिसे भर्ती परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी कर्मचारी चयन बोर्ड ने ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर देख सकते हैं। इससे पहले राजस्थान हाईकोर्ट ने दिसंबर के पहले सप्ताह में राजस्थान में जूनियर अकाउंटेंट और तहसील रेवेन्यू अकाउंटेंट भर्ती में नियुक्तियां देने पर लगी रोक को हटा दिया था। दरअसल, प्रदेशभर में 5388 पदों पर जूनियर अकाउंटेंट और तहसील रेवेन्यू अकाउंटेंट की भर्ती निकली थी। जिसके तहत 5190 पदों पर गैर अनुसूचित क्षेत्र जबकि 198 पदों पर अनुसूचित क्षेत्र में भर्तियां की जानी थी। जिसके लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने इसी साल 11 फरवरी को भर्ती परीक्षा का आयोजन किया था इसके बाद 27 जून को लगभग 2 गुना अभ्यर्थियों को शॉर्ट लिस्ट कर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया शुरू की गई थी। हालांकि, जूनियर अकाउंटेंट और तहसील रेवेन्यू अकाउंटेंट भर्ती परीक्षा को लेकर हाईकोर्ट में प्रकरण विचाराधीन है। ऐसे में कर्मचारी चयन बोर्ड के सचिव डॉ बीसी बधाल ने बताया कि मौजूदा परीक्षा परिणाम कोर्ट के फैसले के अनुसार रहेगा। परीक्षा परिणाम में सिलेक्ट होने वाले अभ्यर्थियों के पक्ष में नियुक्ति के लिए कोई अधिकार सृजित नहीं होंगे और इसके आधार पर किया गया सिलेक्शन भी हाईकोर्ट के फैसले के अधीन रहेगा। कट ऑफ लिस्ट ऐसे चेक करें रिजल्ट

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *