हाईकोर्ट में आज SDM ऊना की अग्रिम जमानत पर सुनवाई:राज्य सरकार देगी स्टेट्स रिपोर्ट; आरोपी और पीड़िता में समझौते की सच्चाई जानेगी अदालत

हिमाचल हाईकोर्ट में आज फिर से रेप के आरोपी SDM ऊना विश्व मोहन देव चौहान की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई होगी। पिछली सुनवाई में अदालत को बताया गया कि SDM और पीड़िता के बीच समझौता हो गया है। कोर्ट ने इस तथ्य की सच्चाई जानने के लिए न्यायाधीश राकेश कैंथला की बैंच ने राज्य सरकार को स्टेटस रिपोर्ट देने को कहा है। आज सरकार की तरफ से अदालत में स्टेट्स रिपोर्ट दी जाएगी। इसके बाद अदालत जमानत याचिका पर फैसला सुनाएगी। फिलहाल, अभी तक SDM को कोर्ट से कोई राहत नहीं मिली। कोर्ट ने पहली ही सुनवाई में आरोपी को अंतरिम अग्रिम जमानत देने से इनकार कर दिया था। वहीं, युवा SDM रेप के आरोप लगने के 14 दिन से फरार हैं। ऊना पुलिस SDM की तलाशी में जगह-जगह दबिश दे रही है, मगर उन्हें गिरफ्तार नहीं कर पाई। विश्व मोहन देव ने गिरफ्तारी से बचने को हाईकोर्ट में याचिका दायर कर रखी है। आज इस पर चौथी बार सुनवाई होगी। जाने क्या है पूरा मामला SDM के खिलाफ BNS की धारा 351(2) और 69 के तहत FIR वहीं ऊना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 351(2) और 69 के तहत मामला दर्ज कर रखा है। मगर पुलिस अब तक आरोपी को गिरफ्तार करने में नाकाम रही है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *