मंडला जिले के पिंडरई चौकी क्षेत्र में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना ग्राम पंचायत राम देवरी की है। जहां देवरी निवासी मूलार सिंह (44) खेत जा रहा था, उसी दौरान उसके ऊपर 11 केवी की लाइन टूट कर गिर गई। मूलार को तेज करंट लगा और उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पिंडरई चौकी प्रभारी राजकुमार हिरकने टीम के साथ पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए नैनपुर सिविल अस्पताल भेजा है।