बूंदी के कोटा-लालसोट मेगा हाईवे पर एक चलती बाइक में अचानक आग लग गई। आग से पूरी बाइक जलकर खाक हो गई। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन बाइक सवार के बारे जानकारी नहीं मिली। केशोरायपाटन पुलिस के अनुसार क्षेत्र के लालसोट-कोटा मेगा हाईवे पर एक बाइक सवार गुजर रहा था। तभी बाइक में धुआं उठने लगा। राहगीरों ने इसकी सूचना बाइक सवार को दी। आनन-फानन में बाइक सवार ने बाइक को स्टैंड पर खड़ा किया और खुद उतरकर भाग गया।थोड़ी देर में आग ने पूरी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक सवार को लेकर पूछताछ शुरू की, लेकिन वह घटनास्थल पर नहीं मिला। पुलिस बाइक सवार के बारे में जानकारी जुटा रही है। राहगीरों ने बताया कि बाइक में आग इतनी जल्दी फैली कि आग पर काबू पाने का मौका ही नहीं मिला।