भास्कर न्यूज | राजिम शासन के निर्देशानुसार शासकीय पूर्व माध्यमिक एवं हाईस्कूल बकली में मेगा पालक शिक्षक बैठक सम्पन्न हुआ। बैठक में लेखाचंद मल्होत्रा शिक्षक के द्वारा प्रमुख रूप से घर का वातावरण, छात्र दिनचर्या, बच्चें ने आज क्या सीखा, बच्चा बोलेगा बेझिझक, बच्चों की अकादमिक प्रगति एवं परीक्षा पर चर्चा, बस्ता रहित शनिवार, विद्यार्थियों के आयु/कक्षा अनुरुप स्वास्थ्य परीक्षण एवं पोषण की जानकारी, जाति/आय/निवास प्रमाण पत्र, न्यौता भोजन, विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं/छात्रवृत्त ि एवं विभागीय योजनाओं की जानकारी पर चर्चा, पॉस्को एक्ट 2012 का व्यापक प्रचार प्रसार करना सहित विभिन्न डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से शिक्षा इत्यादि बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक उपस्थिति पालकों के साथ के साथ चर्चा परिचर्चा किये। मनहरण यदु प्राचार्य के द्वारा आभार प्रकट किया गया। आज की पालक शिक्षक सम्मेलन में मनहरण यदु प्राचार्य, किरण कुमार साहू संकुल समन्वयक बकली, सुधीर कुमार साहू व्याख्याता, श्रीमती सरोज सेन व्याख्याता, श्रीमती पुष्पांजली तिवारी व्याख्याता, लेखाचंद मल्होत्रा शिक्षक, श्रीमती अनीता साहू शिक्षक सहित शाला प्रबंधन समिति के सदस्य, पालक, शिक्षाविद आदि सम्मिलित हुए।