हाथियों के झुंड ने युवक को पटक कर मार डाला:लातेहार में झोपड़ी को तोड़ा; युवक भागा तो सूंड से लपेटकर दूर फेंका

लातेहार में शुक्रवार की सुबह जंगली हाथियों का उत्पात देखा गया। हेरहंज थाना क्षेत्र के तासू गांव में जंगली हाथियों के झुंड ने एक युवक की जान ले ली। हाथियों ने युवक को पटक कर मार डाला। इसके बाद हाथी जंगल में चले गए। मृतक की पहचान तासु गांव के 40 वर्षीय विनय भुइयां के रूप में हुई है। मृतक की पत्नी ननकी देवी ने बताया कि उन्हें सरकारी आवास मिला था। वे सड़क किनारे घर का निर्माण कर रहे थे। 12-13 जंगली हाथियों का झुंड झोपड़ी के पास पहुंचा पत्नी के अनुसार, घर के बगल में एक झोपड़ी बनाई थी। उसमें विनय सो रहे थे। इसी दौरान 12-13 जंगली हाथियों का झुंड वहां पहुंचा। हाथियों ने झोपड़ी को तोड़कर विनय को सूंड से लपेटकर कुछ दूरी तक फेंक दिया। इस हमले में उनकी कमर टूट गई। 40 हजार रुपए की सहायता राशि दी गई घायल विनय को इलाज के लिए सदर अस्पताल लातेहार लाया गया। वहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही रेंजर नंदकुमार महतो घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने मृतक की पत्नी को तत्काल 40 हजार रुपए की सहायता राशि दी। आवेदन देने के बाद 60 हजार रुपए की और सहायता दी जाएगी। शराब की सुगंध से आकर्षित होकर हाथी पहुंचे: रेंजर रेंजर ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद परिवार को शेष तीन लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि विनय अपनी झोपड़ी में शराब बनाकर बेचा करता था। शराब की सुगंध से आकर्षित होकर हाथी वहां पहुंचे थे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *