चिनिया| चिनिया प्रखंड मुख्यालय स्थित चिनिया के सेमरा टांड़ में एक हाथी कलीम अंसारी को पटक कर घायल कर दिया। बताया जाता है कि कलीम अंसारी सोमवार को 6:00 बजे शाम घर पर जंगल से गाय नहीं पहुंची थी। तो रोड की तरफ देखने गए। तभी जंगल से निकला हाथी ने उसे पटक पटक कर घायल कर दिया। तभी वन विभाग कर्मी वहां पहुंचे और घायल अवस्था में कलीम अंसारी को इलाज कराने को लेकर अस्पताल भेजा। भास्कर न्यूज | महुआडांड़ मेढारी गांव में सोमवार को नाबालिग युवती ने कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान कंचन कुमारी (उम्र 15 वर्ष), पिता स्व. छोटन महतो, निवासी मेढारी गांव के रूप में हुई है। इस संबंध मे प्राप्त जानकारी के अनुसार, कंचन का किसी युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। इस बात की जानकारी जब परिजनों को हुई तो परिजनों ने युवती को डांट-फटकार लगाई और देर रात तक समझाने-बुझाने का प्रयास किया। बताया जाता है कि सोमवार की सुबह घर के सभी सदस्य अपने-अपने कार्यों में व्यस्त थे। इसी दौरान युवती चुपके से घर से निकल गई और कुछ दूरी पर स्थित कुएं में कूदकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। कुएं में कूदने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और युवती को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।