हाथी ने ग्रामीण को कुचला, सड़क पर शव रख चक्काजाम:वन अधिकारियों के साथ विवाद, हाथी विचरण क्षेत्र की बिजली काटने को लेकर भड़के लोग

सूरजपुर जिले के सरसताल में बीती रात हाथी ने ग्रामीण को कुचल दिया। घटना से आक्रोशित लोगों ने अंबिकापुर-बनारस मुख्यमार्ग में शव रख चक्काजाम कर दिया। मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों के साथ स्थानीय लोगों ने जमकर विवाद एवं गालीगलौज भी की। जरही तहसीलदार की समझाइश के बाद लोगों ने चक्काजाम समाप्त किया। ग्रामीणों का आरोप है कि हाथियों के विचरण क्षेत्र की बिजली काट दी जा रही है। घटना प्रतापपुर वन परिक्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, प्रतापपुर वन परिक्षेत्र में विचरण कर रहे 9 हाथियों के दल से अलग होकर एक दंतैल हाथी सरसताल गांव में पहुंच गया। हाथी ने घर के बाहर निकले किसान फूलसाय राजवाड़े (55) को पटककर मार डाला एवं शव को क्षत विक्षत कर दिया। हाथी के गांव में घुस आने से हड़कंप मच गया। गांव के लोगों ने एकजुट होकर शोर मचाया तो हाथी गांव से बाहर चला गया। सड़क पर शव रख चक्काजाम
घटना की सूचना पर सुबह वनविभाग का अमला मौके पर पहुंचा तो भड़के लोगों ने वनविभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से जमकर विवाद किया एवं गाली-गलौज की। ग्रामीण हाथी विचरण क्षेत्र में बिजली काटने को लेकर आक्रोशित थे। ग्रामीणों के आक्रामक व्यवहार को देखते हुए वनकर्मियों ने ग्रामीणों को समझाइश दी। ग्रामीण मृतक फूलसाय राजवाड़े का शव लेकर सोनगरा पहुंचे और अंबिकापुर-बनारस स्टेट हाइवे पर शव रख चक्काजाम कर दिया। सूचना पर जरही तहसीलदार सरिता राजवाड़े मौके पर पहुंचीं। तहसीलदार ने ग्रामीणों को समझाइश दी और चक्काजाम समाप्त कराया। मौके पर ग्रामीणों ने वनविभाग के कहने पर हाथी विचरण क्षेत्र में बिजली काटने को लेकर नाराजगी जताई एवं अधिकारियों को खरी-खोटी सुनाई। हाथी के पहुंचने पर काटी जा रही बिजली, इसलिए हादसे
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि हाथियों के पहुंचने पर इलाके की बिजली काट दी जा रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि वनविभाग के कहने पर हाथी विचरण क्षेत्र में बिजली काटी जाती है। इससे हाथियों को देख पाना एवं उन्हें भगाना मुश्किल हो जाता है एवं हादसे भी हो रहे हैं।
प्रतापपुर रेंजर उत्तम मिश्रा ने बताया कि प्रतापपुर क्षेत्र में 9 हाथी विचरण कर रहे हैं। हाथी मित्रदल की टीम लगातार ग्रामीणों को सतर्क कर रही है। दल से अलग होकर एक दंतैल हाथी सरसताल पहुंच गया था, जिसने ग्रामीण का मार डाला। बिजली काटने को लेकर ग्रामीणों में नाराजगी थी, जिसपर समझाइश दी गई है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *