बैकुंठपुर | सड़क हादसे का सबसे बड़ा डेंजर जोन बैकुंठपुर-बिलासपुर सड़क पर बने रपटा में 8 दिन के भीतर दूसरा हादसा धनुहर नाला में हुआ है। मंगलवार को धान लोड कर ट्रक खड़गवां से बैकुंठपुर की ओर आ रहा थी, लेकिन धनुहर नाला पार करते हुए घाट चढ़ने के दौरान अचानक वाहन बैक होकर पीछे की ओर लुढ़कते हुए नाला में उतर गई। गनीमत रही कि ट्रक पलटी नहीं। इससे चालक और सहयोगी दोनों सुरक्षित है।