हादसा होने बाला है… चमरंग रोड से घी मंडी को जाती सड़क पर जगह-जगह पड़े गड्ढे

पूर्वी हलके के चमरंग रोड से घी मंडी को निकलती सड़क पर पड़े बड़े-बड़े गड्ढों से राहगीर परेशान हैं। लिंक रोड होने के कारण रोजाना इस रास्तें से सैकड़ों लोगों का आवागमन होता हैं। कई लोग इस रास्ते पर कूड़ा भी फेंक जाते है। जिससे लोग परेशान है। इलाका निवासी वरखा, प्रेम सिंह, हरप्रीत सिंह ने बताया कि कई सालों से सड़क को नहीं बनाया जा रहा। सड़क को देखकर ऐसा लगता है कि यह सड़क किसी गांव की रोड है। यहां तक कि सीवरेज की होदियों का काम भी अधूरा है। रोड पर बड़े-बड़े गड्ढे पड़े हुए है। जिसके कारण वाहन चालक गिरकर चोटिल हो रहे हैं। वाहन चालक तो क्या पैदल चलने वालों के लिए भी परेशानी बनी रहती है। निगम सुपरवाइजर एंथनी ने कहा कि उन्हें सूचना मिली है कि रोड पर रात के समय कूड़ा फेंका जा रहा है। जिस कारण यहां गंदगी भरी रहती है। निगम जेसीबी लगाकर इलाके की सफाई करवा रहा हैं। इसका पक्का समाधान किया जा रहा है। बाकी रोड बनाने का काम वार्ड पार्षद का है। श्वेता छाबड़ा ने कहा कि रोड की समस्या के बारे में उन्हें किसी ने नहीं बताया हैं फिर भी इलाके की परेशानी का हल जलद करवाया जाएगा।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *