भास्कर न्यूज | राजनांदगांव नगर निगम ने शहर में मवेशी धरपकड़ अभियान तेज कर दिया है। निगम की टीम ने सर्किट हाउस रोड, अंबेडकर चौक और हाईवे रोड से 6 घुमंतू मवेशियों को पकड़ा। सभी मवेशियों को रेवाडीह कांजी हाउस में रखा गया है। वहां उन्हें बसंतपुर गंज मंडी से लाए गए बचे फल-सब्जी और पैरा कुट्टी का पौष्टिक आहार दिया जा रहा है। नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने मवेशी पकड़ने के लिए विशेष टीम बनाई है। यह टीम रोजाना शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर निरीक्षण कर मवेशियों को पकड़ रही है। बीमार मवेशियों को गौशाला पिंजरापोल ले जाकर इलाज भी कराया जा रहा है। नगर निगम ने साफ किया है कि खुले में घूमते मवेशियों को पकड़कर कांजी हाउस में बंद किया जाएगा। पशुपालकों को मवेशी छुड़ाने के लिए 570 रुपये अर्थदंड देना होगा। शुल्क और जुर्माना चुकाने के बाद ही मवेशी सौंपे जाएंगे। आयुक्त ने पशुपालकों से अपील की है कि वे अपने मवेशियों को बांधकर रखें। खुले मवेशी सड़कों पर बैठते हैं। इससे यातायात बाधित होता है और दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। यह आम लोगों और मवेशियों दोनों के लिए खतरनाक है। सजगता से ही हादसों से बचा जा सकता है।