कुकदूर| शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल ग्राम कुकदूर में सरस्वती साइकिल योजना अंतर्गत 93बालिका को साइकिल वितरण किया गया। मुख्य अतिथि दीपा धुर्वे ने कहा कि अब साइकिल मिलने से बालिकाओं को नियमित रूप से स्कूल पहुंचने में राहत मिलेगी। स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष कृष्ण कुंभकार ने कहा कि इस योजना से विशेष रूप से दूर-दराज क्षेत्र से आने वाले विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा। पप्पू धुर्वे ने सभी बालिका को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने प्रेरित किया। प्राचार्य राजेश कुमार धुर्वे ने कहा कि साइकिल मिलने से विद्यार्थियों का समय बचेगा व अधिक ऊर्जा के साथ पढ़ाई पर ध्यान दे सकेंगे। इस मौके पर कृष्ण पनरिया, आशाराम शिव, मोहित मरावी, द्वारिका विश्वकर्मा समेत स्कूली बच्चे मौजूद थे।


