हिट एंड रन का आरोपी पकड़ाया:बलौदाबाजार में घायलों की मदद कर रहे लोगों पर चढ़ाई थी गाड़ी; 2 की मौत, 4 घायल

बलौदाबाजार जिले में हिट एंड रन के आरोपी ड्राइवर परमेश्वर कुर्रे (45) को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी ने 29 अप्रैल की रात घायलों की मदद कर रहे लोगों पर वाहन चढ़ा दिया था। मामला पलारी थाना क्षेत्र का है। गिर्रा मोड़ पर रात 10 बजे हादसे में दो युवक घायल हो गए थे। स्थानीय निवासी सोनू चौहान, अश्वनी पांडेय और अन्य लोग घायलों को अस्पताल पहुंचाने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान पलारी की ओर से आ रही क्रूजर फोर्स गाड़ी (CG22 U0958) ने तेज रफ्तार में भीड़ को टक्कर मार दी। हादसे में सोनू चौहान की मौके पर मौत हो गई। अश्वनी पांडेय ने बलौदा बाजार जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। चार अन्य लोग घायल हैं, जिनमें से 2 की स्थिति गंभीर है। हादसे के बाद भी नहीं रुका आरोपी पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देश पर विशेष टीम ने फरार आरोपी को पकड़ लिया। पूछताछ में कुर्रे ने स्वीकार किया कि वह तेज गति से गाड़ी चला रहा था। भीड़ देखकर भी नहीं रुका। गिरफ्तार कर भेजा जेल पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 105 और मोटर वाहन अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। 6 मई को न्यायालय ने आरोपी को जेल भेज दिया। पुलिस ने ओवरस्पीडिंग और नशे में ड्राइविंग के खिलाफ विशेष अभियान चलाने का निर्णय लिया है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *