छत्तीसगढ़ के धमतरी में एक हिट एंड रन मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी ने 5 अक्टूबर की रात भटगांव में गाड़ी लापरवाही से चलाते हुए कई लोगों को रौंदा, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। वाहन को भी जब्त कर लिया गया है। यह घटना 5 अक्टूबर रविवार की रात ग्राम भटगांव रोड पर हुई। इको वाहन चालक ने नशे की हालत में वाहन चलाते हुए सड़क किनारे खड़े कांशीराम साहू (50) निवासी पेरवानीलको टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कांशीराम वाहन में फंस गए, लेकिन चालक रुका नहीं और उन्हें काफी दूर तक घसीटता चला गया। घटनास्थल से भागने के प्रयास में आरोपी चालक ने भटगांव चौक से गोकुलपुर मार्ग की ओर जाते हुए करीब चार अन्य लोगों को भी रौंदा। राहगीरों ने कई किलोमीटर तक वाहन का पीछा किया, जिसके बाद चालक ने इको वाहन को खेत में उतार दिया। घायलों का इलाज जारी इस घटना में घायल हुए लोगों को तत्काल जिला अस्पताल धमतरी पहुंचाया गया। चिकित्सकों ने कांशीराम साहू को मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों का इलाज जारी है। सीएसपी अभिषेक चतुर्वेदी ने बताया कि आरोपी सूर्यदेव अग्रवाल (36) निवासी खुंदनी, बालोद (वर्तमान पता रत्नाबांधा रोड, धमतरी) को गिरफ्तार कर लिया है। इन धाराओं के तहत केस दर्ज उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की गंभीर धाराओं 201, 125(7), 105 के तहत गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त इको वेन (क्रमांक CG-04-HC-0364) को भी जब्त कर लिया है।