हिमाचल के पूर्व CM बोले- भ्रष्टाचार में डूबा मुख्यमंत्री कार्यालय:बोले- आउटसोर्स को 4 महीने से सैलरी नहीं, सरकार ने 25 करोड़ कार्यक्रम पर फूंक दिए

हिमाचल के पूर्व CM एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने शिमला में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि आउटसोर्स कर्मचारियों को 4 महीने से सैलरी नहीं दी गई। HRTC के पेंशनर को 12 दिसंबर को पेंशन दी गई और कांग्रेस सरकार ने बिलासपुर में 25 करोड़ रुपए जश्न मनाने पर खर्च कर दिए। जयराम ने कांग्रेस की गुटबाजी पर तंज कसते हुए कहा, सरकार के कार्यक्रम में नेताओं के भाषण देने की होड़ लगी रही। कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह को बोलने से रोका गया। एक महिला नेता का अपमान किया गया। वहीं जब जयराम ठाकुर से यह सवाल किया गया कि क्या BJP प्रतिभा का सम्मान करेगी, इस सवाल पर जयराम ने कहा, यह प्रतिभा सिंह पर निर्भर करेगा। राहुल-प्रियंका-सोनिया गांधी नहीं आए: जयराम नेता प्रतिपक्ष ने कहा, पहले जश्न कार्यक्रम का स्वरूप अलग था। राहुल गांधी, सोनिया, प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे को आमंत्रित किया गया था। लेकिन उन्होंने मना कर दिया। ऐसा करके कांग्रेस नेतृत्व ने साफ संदेश दिया कि सरकार काम करने में सक्षम है, इसके अलावा कोई और उपलब्धि नहीं है। CPS बचाने को 10 करोड़ खर्च कर चुकी सरकार: नेता प्रतिपक्ष जयराम ने कहा, सरकार CPS की कुर्सी बचाने को 10 करोड़ खर्च कर चुकी हैं। दिल्ली से वकील आते हैं। फाइव स्टार में ठहरते हैं। स्टेट-गेस्ट डिक्लेयर कर दिया जाता है। इन्हें 10 करोड़ की अदायदी हिमाचल सरकार कर चुकी है। फिर भी कुर्सी नहीं बच पाएगी। मुख्यमंत्री कार्यालय से भ्रष्टाचार की शुरुआत: जयराम नेता प्रतिपक्ष ने कहा, कांग्रेस सरकार पूरी तरह भ्रष्टाचार में डूबी हुई है। इसकी शुरुआत मुख्यमंत्री कार्यालय से हुई। पटेल इंजीनियर कंपनी से 25 करोड़ के लेन-देन पर सरकार जवाब नहीं दे रही। सरकार ने कंपनी को 150 करोड़ का काम बढ़ाकर 188 करोड़ कर दिया। उन्होंने कहा कि कच्चा चिट्ठा नाम के दस्तावेज में सुक्खू सरकार के दो साल के घोटाले को उगाजर किया है। मुख्यमंत्री को इनकी जांच करानी चाहिए। बड़े यूनिट बनाकर शराब घोटाला किया: जयराम जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार ने छोटे यूनिट को बड़े यूनिट में तब्दील कर शराब घोटाला किया है। इसकी जांच होनी चाहिए। बिलासपुर में रात के अंधेरे में टेंडर डाले जाते है। उन्होंने कहा, एक प्रभावशाली नेता इस सारी एक्सरसाइज की जिम्मेदारी संभाले हुए हैं। ऊना जिला में एक नेता जो चुनाव लड़ते हैं और हारते हैं, उनकी भी शराब माफिया के साथ मिलीभगत है, इसकी जांच होनी चाहिए। ब्यास से बड़ी मात्रा में रेत-बजरी उठाया जयराम ने कहा, ब्यास नदी में बीते साल की .त्रासदी के बाद बड़ी मात्रा में मलबा आया। इसे इकट्ठा करने को ब्यास में अंधाधुंध मशीनें उतारी गई। रात-दिन नदी की खुदाई की। रेत-बजरी को उठाया गया। अभी तक मालूम नहीं ये बजरी कहां गई। किन लोगों ने इसे उठाया। कांग्रेस के बड़े ठेकेदार इसमें इन्वॉल्व है। कांगड़ा, ऊना, हमीरपुर, सिरमौर में खनन माफिया हावी है। डिप्टी सीएम पर पलटवार नेता प्रतिपक्ष ने डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री पर पलटवार करते हुए कहा, अग्निहोत्री थोड़ा हिल गए हैं। जब विपक्ष में थे तो भी रात के 2 बजे वीडियो रिकॉर्डिंग करते थे। उनमें न सब्र है। न संयम। न शर्म। सही मायने में उनकी फ्र-स्टेशन है। राजीव शुक्ला माफी मांगे: जयराम नेता प्रतिपक्ष ने कहा, राजीव शुक्ला का नाम लिए बगैर कहा, दिल्ली से आए नेता रावण-रावण कहते रहे। किसको रावण बोला। अगर ये शब्द देश के प्रधानमंत्री के लिए थे, तो उन्हें इसके लिए माफी मांगनी चाहिए। 80 वकील सरकारी पैसा लूट रहे: जयराम जयराम ने कहा, हिमाचल भवन दिल्ली नीलाम हुआ पड़ा है। सरकार ने हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ डबल बैंच में जाना उचित नहीं समझा। उन्होंने कहा, 80 वकील (एडवोकेट जनरल, एडिश्नल व डिप्टी एडवोकेट जनरल) सरकारी पैसा लूट रहे हैं और मूक दर्शक होकर सरकार का पक्ष रखने में पूरी तरह विफल है, क्योंकि वो सुक्खू भाई की टीम है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *