हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के सोशल मीडिया पोस्ट सियासी उथल-पुथल का इशारा कर रहे हैं। डिप्टी CM मुकेश अग्निहोत्री के बाद PWD मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने अपने सोशल मीडिया पर देर शाम एक पोस्ट डाला, इसमें अग्निहोत्री का नाम लिए बगैर लिखा… ‘जब आप को हराने के लिए लोग कोशिश करने के बजाय साजिश करने लगे तो समझ लीजिए आपकी काबिलीयत अव्वल दर्जे की है। विक्रमादित्य ने आगे लिखा…, आप वीरभद्र सिंह स्कूल ऑफ थॉट के शिष्य हैं, न कभी डरना, न किसी को बेवजह डराना’.. आखिर में जय श्री राम लिखा.. विक्रमादित्य के इस पोस्ट के अलग- अलग मायने निकाले जा रहे हैं। विक्रमादित्य ने पोस्ट मुकेश अग्निहोत्री के साजिश वाले पोस्ट के 48 घंटे के भीतर लिखा है। मुकेश ने किया- साजिशों का दौर, झूठ के पांव नहीं होते वहीं, डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने 2 दिन पहले सोशल मीडिया पर लिखा.., ‘साजिशों का दौर, झूठ के पांव नहीं होते। इसके चंद घंटों बाद सीएम सुखविंदर सुक्खू के मीडिया कोऑर्डिनेटर यशपाल शर्मा ने भी सोशल मीडिया पर लिखा.. दौर-ए-साजिश तब से आम हो गया, जब से ठाकुर सुखविंदर सुक्खू के नाम से सीएम जुड़ गया। एक के बाद एक…, इन सोशल मीडिया पोस्ट को एक दूसरे से जोड़कर देखा जा रहा है। अब सिलसिलेवार पढ़िए चर्चाओं का बाजार क्यों गर्म है… मुकेश के पोस्ट के पीछे की वजह.. मुकेश अग्निहोत्री ने सबसे पहले सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर सियाली हलचल बढ़ाई। चर्चा है कि विरोधी खेमा मुकेश को डिप्टी सीएम पद से हटाकर कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष बनाना चाहता है, जिसके लिए वह तैयार नहीं माने जा रहे। दूसरी तरह चर्चा है कि मुकेश अग्निहोत्री अपने विभागों में सीएम सुक्खू द्वारा तैनात चेयरमैन-वाइस चेयरमैन की दखलअंदाजी से खुश नहीं है। इस वजह से वह काफी समय से सचिवालय में भी कम ही नजर आ रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, डिप्टी सीएम की हाईकमान से भी शिकायत की गई। इस शिकायत के बाद उन्हें तीन दिन पहले दिल्ली भी तलब किया गया। तब वह प्रदेश कांग्रेस प्रभारी रजनी पाटिल से मिलकर वापस लौटे हैं। मीडिया कोऑर्डिनेटर के पोस्ट से सुई CM की तरफ घूमी सियासी गलियारों में कयास ही लगाए जा रहे थे कि डिप्टी सीएम मुकेश, सीएम से नाराज या उनके पोस्ट के पीछे कुछ ओर वजह है। इस बीच CM के मीडिया कोऑर्डिनेटर यशपाल ने एक पोस्ट से इस बात के संकेत दिए कि डिप्टी सीएम की साजिशों का इशारा सीएम की तरफ है, यशपाल ने लिखा कि साजिश तब आम हुई जब सुखविंदर सुक्खू के नाम से सीएम जुड़ गया। अब विक्रमादित्य जंग में कूदे सोशल मीडिया की जंग में PWD मंत्री विक्रमादित्य सिंह भी कूद गए हैं। उन्होंने मुकेश अग्निहोत्री को वीरभद्र सिंह स्कूल ऑफ थॉट के शिष्य बताकर बड़ा सियासी दांव चला है, क्योंकि मुकेश काफी समय से होली लॉज से दूरी बनाए हुए थे। ऐसे में विक्रमादित्य का पोस्ट बिखरे हुए होली लॉज कुनबे को इकट्ठा करने का संकेत माना जा रहा है। कुछ लोग इसे दबाव की राजनीति से भी जोड़कर देख रहे हैं। सीएम सुक्खू से नाराजगी के बाद विक्रमादित्य सिंह पहले एक बार मंत्री पद से इस्तीफा दे चुके हैं। ऐसे में उनके इस पोस्ट से माहौल गरमा गया है। अंदरखाते क्या खिचड़ी पक रही है यह सीएम , डिप्टी सीएम और पीडब्ल्यूडी मंत्री ही बेहतर जानते हैं। इतना जरूर है कि सब कुछ सामान्य नहीं है और कुछ सियासी उथल-पुथल के संकेत मिल रहे हैं। यशपाल ने फिर किया पलटवार मुकेश और विक्रमादित्य सिंह के बाद यशपाल शर्मा ने फिर से एक पोस्ट डाला, जिसमे लिखा कि ‘हेडमास्टर तो बहुत थे, अब प्रिंसिपल आया है (तकलीफ स्वाभाविक)’ इसके बाद राजनीति ओर गरमा गई है। यशपाल शर्मा के दोनों पोस्ट भी सीधे तौर पर डिप्टी सीएम और PWD मंत्री पर निशाना माने जा रहे है।