हिमाचल के 3 जिलों में बर्फबारी:बर्फ देखने उमड़े टूरिस्ट; अटल टनल से सिस्सू के बीच जाम, 100 से ज्यादा गाड़ियां फंसीं

हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति, कुल्लू और चंबा के ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है। इसे देखने टूरिस्ट भी पहाड़ों का रुख करने लगे हैं। आज बर्फबारी को देखने के लिए काफी संख्या में टूरिस्ट अटल टनल रोहतांग पहुंचे। लाहौल स्पीति के गोंदला में 5.0 सेंटीमीटर और केलांग में 4.0 सेंटीमीटर ताजा हिमपात हुआ। वहीं बर्फबारी के बाद सड़क पर फिसलन बढ़ गई है। अटल टनल और सिस्सू के बीच जाम लग गया है। इससे 100 से ज्यादा गाड़ियां फंस गई हैं। बर्फबारी के कारण कोकसर-पलचान (रोहतांग पास), कोकसर-लोसर (कुंजम टॉप) और चंद्रताल सड़क बंद कर दी गई है। चंबा के मणिमहेश, कुगती व होली में दो सेंटीमीटर तक बर्फबारी हुई है। उधर, प्रदेश के निचले और मध्यम ऊंचाई वाले इलाकों में मूसलाधार बारिश हो रही है, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मनाली का अधिकतम तापमान 7.8 डिग्री तक गिर गया है। जिससे यहां तापमान 15.6 डिग्री पहुंच गया है। केलांग का न्यूनतम तापमान 0.1 डिग्री सेल्सियस रह गया है। चंबा के डलहौजी के न्यूनतम तापमान में 6.3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने चंबा, कांगड़ा, हमीरपुर, कुल्लू, लाहौल स्पीति, किन्नौर, मंडी और ऊना में भारी बारिश और तेज हवाओं (40-50 किमी/घंटा) का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। कल भी राज्य के 8 जिलों में यलो अलर्ट रहेगा, जबकि परसों से मौसम साफ होने की उम्मीद है। हिमाचल में बर्फबारी के PHOTOS… बर्फबारी से जुड़े पल-पल के अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए..

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *