हिमाचल प्रदेश में बादल फटने से हुए नुकसान के आकलन लिए केंद्रीय टीम आज मंडी के धर्मपुर पहुंची। इस टीम ने धर्मपुर से स्याठी गांव का दौरा किया, जहां पूरा गांव यानी सात से आठ घर 30 जून की रात बादल फटने के बाद ढहे हैं। आपदा प्रभावितों ने 7 सदस्यीय केंद्रीय दल को नुकसान की पूरी जानकारी दी। केंद्रीय दल ने स्याठी गांव के अलावा धर्मपुर कॉलेज के पास क्षतिग्रस्त सड़क, कांडापतन में क्षतिग्रस्त पेयजल योजना, क्षतिग्रस्त 33 केवी पावर प्लांट सहित अन्य प्रभावित स्थलों का दौरा किया। DC मंडी अपूर्व देवगन ने केंद्रीय दल के साथ मौजूद रहे। उन्होंने केंद्रीय टीम को नुकसान की पूरी जानकारी दी। इस दौरान धर्मपुर के विधायक चंद्रशेखर भी मौजूद रहे। केंद्रीय टीम मे ये अधिकारी मौजूद इस केंद्रीय दल में गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव (सीएस एवं पब्लिक, न्यायिक) जी पार्थसारथी, वित्त मंत्रालय के अधीन व्यय विभाग के उप सचिव (एफसीडी) कंदर्प वी. पटेल, जल शक्ति मंत्रालय के तहत सीडब्लूसी शिमला के निदेशक वसीम अशरफ, ऊर्जा मंत्रालय के तहत सीईए के उप निदेशक करन सरीन, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के क्षेत्रीय कार्यालय शिमला के मुख्य अभियंता ए.के. कुशवाहा, ग्रामीण विकास मंत्रालय से अवर सचिव दीप शेखर सिंघल तथा कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्रालय के तहत गेहूं विकास निदेशालय में संयुक्त निदेशक डॉ. विक्रांत सिंह शामिल हैं। धर्मपुर में नुकसान देखने के बाद केंद्रीय टीम मंडी रवाना हो गई है। अगले कल केंद्रीय टीम थुनाग, जंजैहली व करसोग इत्यादि आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर वहां हुए नुकसान का आकलन करेगी। सराज में एक ही रात में 12 जगह बादल फटा बता दें कि सराज विधानसभा में एक ही रात में 12 जगह बादल फटने की घटनाएं पेश आई। इससे अकेले सराज में 800 से ज्यादा घरों को नुकसान पहुंचा है और सैकड़ों लोग बेघर हुए हैं। करसोग, नाचन और धर्मपुर विधानसभा में बादल फटने से खूब नुकसान हुआ है। अमित शाह भी आ सकते हैं हिमाचल केंद्रीय टीम के बाद गृह मंत्री अमित शाह भी हिमाचल आ सकते हैं। यह बात मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने खुद मीडिया से बातचीत में कही। उन्होंने बताया कि अमित शाह खुद ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों के दौरे का भरोसा दिया है। यदि शाह हिमाचल आते है तो वह आपदा प्रभावित क्षेत्रों के लिए स्पेशल पैकेज का ऐलान कर सकते हैं।