हिमाचल में अश्लील डांस पार्टी, HC की सरकार से जवाबतलबी:पूछा- किसने परमिशन दी; इजराइली टूरिस्टों के नाचते VIDEO वायरल हुए

हिमाचल प्रदेश में हो रही अश्लील डांस पार्टियों पर हाईकोर्ट सख्त हो गया है। एक जनहित याचिका में हिमाचल हाईकोर्ट ने सरकार से जवाबतलबी की है। हाईकोर्ट ने पूछा कि इन अश्लील डांस पार्टियों की परमिशन कौन देता है। इस मामले में 28 अगस्त को अगली सुनवाई होनी है। इस मामले में पुलिस ने सफाई दी कि इस तरह की पार्टियां होटलों के अंदर या जंगलों में दिन के समय होती हैं। इनकी परमिशन प्रशासन देता है। वहीं, प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि वह केवल कल्चरल पार्टी करने की परमिशन देते हैं। अगर कहीं ऐसी पार्टी होती है तो पुलिस को भी जांच के आदेश दिए जाते हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर भी विदेशी टूरिस्टों के अश्लील डांस के वीडियो वायरल हो रहे हैं। जिसको लेकर दावा किया जा रहा है कि ये कुल्लू के हैं और इनमें इजराइली टूरिस्ट नाच रहे हैं। वायरल हो रहे कुल्लू में डांस पार्टी के PHOTOS… अश्लील डांस पार्टियों का मामला हाईकोर्ट कैसे पहुंचा, पुलिस और प्रशासन ने क्या कहा… सोशल मीडिया पर हो रहा विरोध
इन वीडियोज के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर इनका विरोध हो रहा है। सिद्धार्थ बकारिया नाम के यूजर ने X अकाउंट पर इजरायली के डांस का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा- देवभूमि में इजरायलियों को खुलेआम नशे से प्रेरित रेव पार्टियों की अनुमति कैसे दी जा रही है? यह देवभूमि है, नशीले पदार्थों का खेल का मैदान नहीं। इसी प्रकार अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सरेआम स्मोकिंग, अश्लील डांस के वीडियो वायरल हो रहे हैं। इन पर सोशल मीडिया यूजर ‘नग्नता, फूहड़ता, ड्रग्स और अश्लीलता परोसने को लेकर सरकार पर ही सवाल खड़े कर रहे हैं। कुल्लू के कसोल, जीभी, कलगा, मणिकरण, मलाणा, आदि क्षेत्रों में ऐसे दृश्य आम हो गए हैं। इस तरह की पार्टी जंगलों या फिर अकेले में चल रहे होटल परिसर में हो रही हैं। विश्व हिंदू परिषद बोला- अश्लीलता स्वीकार नहीं
विश्व हिंदू परिषद के महासचिव तुषार डोगरा ने बताया कि हिमाचल देवभूमि है। यहां सभी का स्वागत है। मगर इस प्रकार की अश्लीलता स्वीकार नहीं की जाएगी। उन्होंने सरकार से इस पर रोक लगाने की मांग की। उन्होंने कहा, यदि यह सब नहीं रोका गया तो विश्व हिंदू परिषद कानूनी कार्रवाई करने से भी पीछे नहीं हटेगा। ************ यह खबर भी पढ़ें… हिमाचल में विदेशी टूरिस्टों का अश्लील डांस, VIDEO:मशहूर पर्यटन स्थल पर पार्टी, नशा भी कर रहे; DSP बोले- यह अश्लीलता, निगरानी रखेंगे हिमाचल के कुल्लू जिले में पड़ने वाले मशहूर पर्यटन स्थल कसोल का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ टूरिस्ट अश्लील डांस और नशे करते दिख रहे हैं। उत्तराखंड नाम से बने अकाउंट ने X पर इस वीडियो को शेयर किया है। हालांकि यह वीडियो कब का है, दैनिक भास्कर इसकी पुष्टि नहीं करता। पूरी खबर पढ़ें…

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *