हिमाचल में क्रिकेट-ग्राउंड में भिड़े 2 स्टार्स:नाटी किंग कुलदीप और एसी भारद्वाज आग-बबूला हुए; सितारों के बीच लड़ाई की VIDEO हो रहा वायरल

हिमाचल प्रदेश के संगीत की दुनिया के दो मशहूर सितारे क्रिकेट के मैदान में आपस में भिड़ गए। दरअसल, सोलन के एक निजी कालेज में बीते गुरुवार को नशा मुक्ति अभियान के तहत सेलिब्रिटी का क्रिकेट मैच रखा गया था। माहौल तब गर्म हो गया जब ग्राउंड में नाटी किंग कुलदीप शर्मा ने रातोरात बनाई गई टीम के साथ खेलने से इनकार कर दिया। इस पर पहाड़ी गायक एसी भारद्वाज भड़क उठे। इससे ग्राउंड में दोनों ओर से तनातनी बढ़ गई। कालेज प्रबंधन को करनी पड़ी दखलअंदाजी माहौल इतना बिगड़ हो गया कि ग्रीन हिल्स इंजीनियरिंग कॉलेज के चेयरमैन को दखलअंदाजी करनी पड़ी और दोनों सितारों को समझाया। एसी भारद्वाज ने आग बबूला होते हुए कहा कि हम मैच नशा मुक्ति के लिए खेल रहे हैं, सेलिब्रिटी के तौर पर नहीं। दो स्टार्स के बीच लड़ाई का वीडियो अब सोशल मीडिया में तेजी से हो रहा है। इसमें देखा व सुना जा सकता है कि दोनों एक दूसरे पर तीखे कटाक्ष कर रहे हैं। कुलदीप ने मांगी माफी हालांकि कुलदीप शर्मा ने ग्राउंड में मौजूद सभी लोगों से माफी मांगी और कहा कि हम लोग नशा मुक्ति के लिए मैच खेल रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह मैच एक सेलिब्रिटी टीम के लिए तय हुआ था। रातोरात दूसरी टीम बनाई गई। वह इस फर्जीवाड़े में शामिल नहीं होंगे। क्रिकेट की पिच पर यह सब देखकर दर्शकों की आंखें फटी रह गई। ग्राउंड में जब मैच हुआ तो सेलिब्रिटी की दोनों टीमें मैच हार गई।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *