हिमाचल में छात्रा ने नदी में कूदकर किया सुसाइड:पिता ने फोन चलाने डांटा, पेपर की बात कहकर सोने को बोला, SDRF ने निकाला शव

हिमाचल प्रदेश की छोटी काशी मंडी में पिता की डांट से नाराज छात्रा ने ब्यास नदी में छलांग लगा दी। इससे उसकी मौत हो गई। मृतक छात्रा 11वीं कक्षा की स्टूडेंट थी। पुलिस के अनुसार, नव्या शर्मा रविवार देर रात 12 बजे फोन चला रही थी। पिता ने जब उसे देखा तो डांट लगा दी और अगले दिन पेपर की बात कहकर सोने को बोला। तब पिता ने नव्या से फोन भी वापस ले लिया। इससे नाराज नव्या ने आधी रात घर से भाग गई। CCTV से मालूम पड़ा, पुल की तरफ गई नव्या रात में घर से भागी नव्या शर्मा की परिजनों ने पुलिस की मदद से तलाश शुरू की। CCTV फुटेज से पता चला कि वह विक्टोरिया पुल की तरफ गई हैं। आज सुबह सर्च ऑपरेशन चलाया गया। SDRF ने निकाला शव राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (SDRF) के जवानों ने विक्टोरिया पुल से करीब एक किलोमीटर दूर नव्या का शव बरामद किया। इसके बाद शव को मंडी अस्पताल पोस्टमॉर्टम के लिए लाया गया। दोपहर बाद नव्या शर्मा का शव पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंपा गया। नॉन मेडिकल की छात्रा थी नव्या नव्या शर्मा मंडी के गोहर की रहने वाली थी और वह मंडी में अपने पिता रोहित शर्मा के साथ रह रहती थी। उसके पिता मंडी में सरकारी नौकरी करते हैं। नव्या नॉन मेडिकल की छात्रा थी। उसका एक छोटा भाई भी हैं, जो गांव में ही 5वीं कक्षा में पढ़ता है। पुलिस मामले की जांच में जुटी: SP एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *