हिमाचल के बिलासपुर में एक व्यक्ति के साथ नौकरी दिलाने के नाम पर पांच लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित व्यक्ति ने इस बाबत बिलासपुर के सदर थाना में शिकायत दी है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में बिलासपुर के आईटीआई निवासी नोबल गुप्ता ने बताया कि कुल्लू के प्रेम सिंह वर्मा ने उन्हें रेलवे या सचिवालय शिमला में नौकरी लगवाने का झांसा दिया था। इसके एवज में उन्होंने पैसे की मांग की। उन्होंने भी प्रेम सिंह के झांसे में आकर 5 लाख रुपए दे दिए। पैसे लेने के बाद नौकरी देने से मुकरा शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि आरोपी प्रेम सिंह वर्मा ने 9 जनवरी 2025 को बैंक के माध्यम से यह राशि अपने खाते में ट्रांसफर करवाई। पैसे लेने के बाद न तो नौकरी दिलवाई गई और न ही राशि वापस की। इसके बाद आरोपी ने नोबल गुप्ता के फोन उठाना भी बंद कर दिया। नोबल की शिकायत पर FIR: ASP एएसपी शिव कुमार चौधरी ने बताया कि नोबल गुप्ता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। इसकी जांच शुरू कर दी गई है।


