हिमाचल में पब्बर नदी में गिरी कार:3 युवकों की मौत, एक गाड़ी से बाहर छिटकने से घायल, लैला मेले से लौटते वक्त हादसा

हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के रोहडू में बीती रात एक कार पब्बर नदी में गिरी। इस हादसे में 20 से 24 साल के तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चौथा युवक कार से बाहर छिटकने के बाद सुरक्षित बाहर निकल आया। उसे हल्की चोटें लगी है। रोहड़ू पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, यह हादसा रात 12 बजे पेश आया, मगर पुलिस को इसकी सूचना रात 3 बजे के करीब मिली। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कार गिरने से नदी में डूबे तीनों मृतक युवकों के शव बाहर निकाले गए। मृतक की पहचान विशाल ठाकुर गांव मुंचहरा, अभय खंडियान ग्राम डाकगांव और हिमांशु ग्राम मुंचहरा के तौर पर हुई है। इस हादसे में हर्ष चौहान ग्राम डोगरी मुंचहारा घायल हुआ। चारों युवक रोहड़ू के चिड़गांव क्षेत्र के रहने वाले हैं। लैला मेले से घर लौटते वक्त हादसा बताया जा रहा है कि कार सवाल चारो युवक लोकल लैला मेले से रोहड़ू की तरफ आ रहे थे। इस दौरान इनकी कार पब्बर नदी में जा गिरी। पुलिस ने तीनों के शव कब्जे में लेकर रोहड़ू अस्पताल के लिए पोस्टमॉर्टम को भेज दिए हैं। पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंपेंगे शव: SHO एसएचओ रोहड़ू प्रवीण राणा ने बताया कि रोहड़ू अस्पताल में मृतकों के शवों का पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा। इसके बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे। उन्होंने बताया कि हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। उन्होंने बताया कि दो मृतक युवक और तीसरा घायल एक ही गांव के हैं।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *