हिमाचल में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने उड़ाया गरीबी का मजाक:यूपी-बिहार और नेपाली लोगों के साथ बनाई रील, अब जमकर हो रहा ट्रोल

सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर पुनीत कुमार ने रील पर व्यूज के चक्कर में हिमाचल की जनता और गरीबी का मजाक बनाया। इससे जुड़े 3 वीडियो बनाए। अब यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं। इनके सामने आने के बाद पुनीत कुमार बुरी तरह ट्रोल हो रहा है। बताया जा रहा है कि कुछ समय पहले पुनीत हिमाचल के मशहूर पर्यटन स्थल मनाली आया। यहां उसने वीडियो शूट किए। इन पर सोशल मीडिया यूजर तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘रील से पैसा कमाने के लिए यह लोग कुछ भी कर सकते है’, अगर किसी ने झापड़ रख दिए तो बोलेंगे कि पर्यटकों से मारपीट कर दी’। एक सोशल मीडिया यूजर ने ‘हिमाचल के DGP से इन वीडियो पर संज्ञान लेते कार्रवाई की मांग की’। कुछ सोशल मीडिया यूजर ऐसे लोगों को सबक सिखाने की बात लिख रहे हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा ‘किसी की आजीविका और वेशभूषा का मजाक बनाना, ये कैसा टेलेंट है’। जानिए पुनीत कुमार 3 वीडियो में क्या कहा…? पहले वीडियो में क्या- पुनीत कुमार एक सड़क किनारे भुट्टा (मक्की) बेचने वाले का व्यक्ति रील बनाता है। कहता है हिमाचल आया था। यहां बहुत गरीबी है। चाचा देखो सड़क पर भुट्टा बेच रहा है। मेरे दोस्तो हिमाचल के लोगों को सपोर्ट करो और वह जोर-जोर से हंसता है। यही नहीं भुट्टा बेचने वाले को कहता है कि चाचा की याददाश्त जा चुकी है। चाचा को कुछ याद नहीं। पुनीत के व्यवहार से दुखी नजर आ रहा भुट्टा बेचने वाला व्यक्ति आखिर में उससे 10 रुपए लेने से इनकार कर देता है। दूसरे वीडियो में क्या बोला- पुनीत दूसरा वीडियो में एक नेपाली मूल के व्यक्ति का बनाता है। इसमें वह कहता है चाचा केमछो, पहाड़ी, पहाड़ी, बहुत गरीबी है, बहुत ही ज्यादा गरीबी है यहां पर, इनको सपोर्ट करो और नेपाली को 10 रुपए देता है। पीठ में बोझा उठाए नेपाली भी हंसने लगता है। तीसरे वीडियो में क्या- पुनीत कुमार रील पर व्यूज के चक्कर में मनाली में बूट पोलिश करता है। हिमाचली परिधान पहनकर वह पोलिश करने लगता है। तब वह एक-दू मांग रहा। यानी एक-दो रुपए दे दो। ट्रोल होने की वजह? पुनीत कुमार के सोशल मीडिया पर शेयर तीन वीडियो पर इसलिए लोग तीखी प्रतिक्रिया दे रहे, क्योंकि इनमें वह देवभूमि हिमाचल की गरीबी का मजाक उड़ाता है। तीनों वीडियो में जिन लोगों के साथ उसने रील बनाई, उनमें हिमाचली एक भी नहीं है। एक वीडियो नेपाली के साथ शूट किया गया। दूसरे वीडियो पर, सोशल मीडिया यूजर लिख रहे हैं कि भुट्टा बेचना वाला व्यक्ति यूपी-बिहार का लग रहा है, वह हिमाचल का नहीं है। कौन हैं पुनीत सुपरस्टार यूट्यूबर पुनीत अपनी अजीबोगरीब हरकतों और वीडियो के लिए जाना जाता हैं, वह अक्सर वायरल हो जाता हैं। पुनीत बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 में भी नजर आया था, लेकिन घर में कुछ हरकतें करने के कारण उन्हें 24 घंटे के अंदर ही बाहर कर दिया गया था। वह मूल रूप से बिहार का रहने वाला है। अपने रैंट वीडियोज के चलते पब्लिक के बीच फेमस हुए पुनीत की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। बिग बॉस के घर से बाहर निकाले जाने के बाद से फैंस उनका सोशल मीडिया पर समर्थन कर रहे हैं। 2.57 लाख की आय वाले हिमाचलियों को गरीब बताया राज्य सरकार की फाइनेंशियल ईयर 2024-25 की आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार, हिमाचल में प्रति व्यक्ति आय 2 लाख 57 हजार 212 रुपए है। जबकि राष्ट्रीय स्तर पर देश में प्रति व्यक्ति आय 2.28 लाख रुपए है। इस वजह से सोशल मीडिया यूजर का पुनीत कुमार का गुस्सा फूट रहा है। यहां पढ़े सोशल मीडिया यूजर की प्रतिक्रिया…

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *