हिमाचल में हरियाणा के कपल की अश्लील हरकत का VIDEO:चलती गाड़ी में किसिंग, दिल्ली के पर्यटकों ने सन-रूफ से बाहर निकलकर छलकाए जाम

हिमाचल में टूरिस्ट के हुड़दंग करने और अश्लीलता फैलाने के वीडियो सामने आए हैं। एक वीडियो में हरियाणा के युवक-युवती गाड़ी के सन-रूफ से बाहर निकलकर अश्लील हरकतें नजर आ रहे है। दोनों काफी देर तक सन-रूफ से बाहर निकल कर ‘किसिंग’ करते नजर आ रहे हैं। हाईवे पर चल रहे अन्य वाहन चालकों ने इस कपल की वीडियो बनाकर पुलिस को भेज दी। इस पर हिमाचल पुलिस ने कपल की गाड़ी का 4000 रुपए का ऑनलाइन चालान काट दिया। इस गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर कैथल आरटीओ का है। वहीं, दिल्ली नंबर की गाड़ी में 1 युवक खिड़की और 2 अन्य सन-रूफ से बाहर निकलकर शराब के जाम छलकाते हैं। इस गाड़ी का भी पुलिस ने 2500 रुपए का चालान काटा है। साथ ही रजिस्ट्रेशन लाइसेंस ऑथोरिटी (RLA) से ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करने की सिफारिश की है। हरियाणा और दिल्ली के टूरिस्ट की इन हरकतों के बारे में विस्तार से पढ़े.. गाड़ियों में सन-रूफ का क्या इस्तेमाल?
गाड़ियों में सन-रूफ प्राकृतिक रोशनी और ताजा हवा के लिए बनाए जाते हैं। इसके अतिरिक्त, सन-रूफ का उपयोग आपातकालीन निकास के रूप में भी किया जा सकता है। मगर, हिमाचल आने वाले टूरिस्ट इनका गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। सर्दियों में टूरिस्ट बर्फ के पहाड़ों में सेल्फी लेने के लिए इनका इस्तेमाल करते हैं और गर्मियों में शराब पीने और किसिंग जैसी अश्लीलता फैलाने के लिए इनका प्रयोग किया जा रहा है। जोखिम भरा हो सकता है कार की खिड़कियों से लटकना
हिमाचल में हर वक्त पहाड़ों से पत्थर गिरने और लैंडस्लाइड का खतरा बना रहता है। खासकर बरसात में ज्यादा लैंडस्लाइड की घटनाएं होती हैं। खिड़कियों से बाहर लटकने से व्यक्ति या तो पहाड़ी से टकरा सकता है या फिर दूसरी साइड से क्रॉस होने वाले वाहनों से चोट लग सकती है। कई बार गाड़ी का डोर भी खुल सकता है, जो जानी नुकसान का कारण बन सकता है। हिमाचल में पहले भी कई बार हुड़दंग मचा चुके टूरिस्ट… बाइकर्स ने सड़क किनारे पार्क की गई गाड़ी में मारी टक्कर
हिमाचल में टूरिस्ट के हुड़दंग का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई बार टूरिस्ट बाइक पर आकर स्टंट करते देखे गए। कई बार स्थानीय लोगों के साथ मारपीट करते हैं। बीते दिनों धर्मपुर में चंडीगढ़-पंजाब और हरियाणा के कुछ बाइकर्स आए। इनमें से एक बाइकर्स पहले सड़क किनारे डिवाइडर से टकराता है और बाद में सड़क किनारे पार्क गाड़ी को जोरदार टक्कर मारकर फरार हो जाता है। नदी में ही उतार दी कार, फंसने पर जेसीबी से निकाली
इसके अलावा एक टूरिस्ट ने अपनी कार नदी में ही उतार दी। बहाव तेज होने पर गाड़ी नदी में फंस गई। इसके बाद ड्राइवर कार को निकालने की काफी कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हो सका। इसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार की हालत देखी तो जेसीबी को बुलाया। जेसीबी के पहुंचने के बाद ही कार को बाहर निकाला जा सका। हरियाणा के टूरिस्ट ने बैरियर कर्मचारियों से की मारपीट
बीते दिनों कुल्लू के साडा बैरियर पर कर्मचारियों के साथ हरियाणा के कुछ टूरिस्ट द्वारा मारपीट का मामला सामने आया था। मामला बैरियर पर चल रही चेकिंग के दौरान सामने आया था। मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामला संभाला था।
————— हिमाचल में टूरिस्ट के हुड़दंग की ये खबरें भी पढ़ें… हिमाचल प्रदेश में घूमने आए टूरिस्ट लगातार लापरवाही कर रहे हैं। एक तरफ सोलन के साधुपुल में एक पर्यटक 30 लाख की टोयोटा हिलक्स लेकर खड्ड में स्टंट करता हुआ फंस गया, तो दूसरी ओर पंजाब से आए बाइकर्स ग्रुप का एक युवक ओवरस्पीड में डिवाइडर और पार्किंग में खड़ी कार से टकरा गया। दोनों ही मामलों में हादसे तो बड़े थे, लेकिन किसी की जान को कोई नुकसान नहीं हुआ। (पूरी खबर पढ़ें)

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *