हिमाचल प्रदेश में आज (रविवार) से बारिश का दौर शुरू होने वाला है। बीती रात से प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो चुका है, जिसका असर आगामी 3 दिन यानी सात अक्टूबर तक नजर आएगा। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने तीन दिन तक बारिश, ओलावृष्टि और आंधी-तूफान की चेतावनी जारी की है। पहाड़ों पर 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से आंधी व तूफान चलने का पूर्वानुमान है। प्रदेश के कई हिस्सों में रविवार सुबह से ही बारिश का दौर शुरू हो चुका है। सुजानरपुर में बारिश हो रही है, वहीं शिमला में बादल छाए हुए हैं और मौसम खराब बना हुआ है। 12 जिलों में बारिश के आसार मौसम विभाग के अनुसार आज प्रदेश के ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा और मंडी जिला में एक-दो स्थानों पर बारिश के साथ साथ ओलावृष्टि हो सकती है। वहीं IMD ने अधिकांश क्षेत्रों में बारिश की संभावना जताई है। इसके लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, आगामी कल यानी 6 अक्टूबर को चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, लाहौल-स्पीति और मंडी जिला में एक-दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट दिया गया है। शिमला और सिरमौर जिला में यलो अलर्ट दिया गया है। 7 अक्टूबर को कांगड़ा, सोलन और सिरमौर जिला में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश का यलो अलर्ट दिया गया है। ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हो सकती है मौसम विभाग के अनुसार, कल से सात अक्टूबर तक किन्नौर और लाहौल स्पीति जिला की अधिक ऊंची चोटियों पर बर्फबारी देखने को मिल सकती है। धर्मशाला में धौलाधार और चंबा जिला के अधिक ऊंचे क्षेत्रों में भी हल्का हिमपात हो सकता है। इससे तापमान में गिरावट आएगी। आज रात से तापमान में कमी आएगी प्रदेश के अधिकांश शहरों का तापमान अभी तक सामान्य से ज्यादा चल रहा है। आज रात से तापमान में कमी आनी शुरू होगी। प्रदेश का औसत अधिकतम तापमान अभी सामान्य से 0.7 डिग्री ज्यादा चल रहा है। आने वाले तीन-चार दिनों के दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से दो से तीन डिग्री नीचे गिरने का पूर्वानुमान है।