हिमाचल में 3 माह से रोड बंद, बस फंसी:रामपुर इलाके में हजारों ग्रामीण झेल रहे समस्या; PWD विभाग सवालों के घेरे में

हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में रामपुरा क्षेत्र में दरकाली पंचायत के लिए सड़क मार्ग पिछले तीन महीनों से बाधित है। हजारों ग्रामीणों को इससे भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़क मार्ग बाधित होने के कारण हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) की एक बस शरनाल में तीन माह से फंसी हुई है। इससे ग्रामीणों को बस सुविधा नहीं मिल पा रही है। ग्रामीण छोटी गाड़ियों में ठूंस-ठूंसकर अपने गंतव्य तक पहुंचने को मजबूर हैं। सबसे अधिक परेशानी स्कूली बच्चों को हो रही है, जो दरकाली से तकलेच पढ़ने जाते हैं। उन्हें छोटी गाड़ियों में जोखिम भरा सफर करना पड़ रहा है, जिससे हादसों का खतरा बढ़ गया है। इस लंबे अवरोध के कारण पथ परिवहन निगम को लाखों का नुकसान उठाना पड़ रहा है। लोक निर्माण विभाग (PWD) का कहना है कि सड़क बहाली का कार्य चल रहा है, लेकिन अभी तक कोई प्रगति नहीं हुई है। विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं, क्योंकि तीन माह बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ है। ग्रामीणों ने लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह के तकलेच दौरे के दौरान सड़क बहाली की मांग उठाई थी, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है। ग्रामीणों का आरोप है कि विभाग बाजा गांव के समीप एक छोटा सा डंगा (दीवार) तक नहीं लगा पा रहा है, जिससे पूरी पंचायत परेशान है। इस संबंध में एसडीओ तकलेच गोवर्धन शर्मा ने बताया कि दरकाली सड़क पर बाजा गांव के समीप एक डंगा टूटा हुआ है। उन्होंने कहा कि इसका काम ठेकेदार को दे दिया गया है और जल्द ही सड़क वाहनों के लिए बहाल कर दी जाएगी।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *