हिमाचल में 6 शहरों में माइनस में तापमान:शिमला-कुल्लू और किन्नौर में कोहरे का येलो अलर्ट; अगले 4 दिन बारिश-बर्फबारी के आसार नहीं

हिमाचल प्रदेश की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी के बाद अच्छी धूप खिल उठी है। पहाड़ों पर इससे मौसम सुहावना हो गया है। शीतलहर से भी लोगों ने राहत की सांस ली है। बीते 24 घंटे के दौरान तापमान में भी हल्का उछाल आने लगा है। मंगलवार सुबह 14 शहरों का पारा माइनस में था। आज सुबह 6 शहरों का तापमान ही माइनस में रह गया है। मौसम विभाग (IMD) ने आज और कल 3 जिले शिमला, किन्नौर और कुल्लू में कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है। सड़कों और रास्तों पर बहता हुआ पानी जम सकता है। इससे सड़कों पर फिसलन बढ़ेगी। इसे देखते हुए लोगों को सावधानी से वाहन चलाने की सलाह दी गई है। मंडी-बिलासपुर में कोहरे का अलर्ट इसी तरह मंडी और बिलासपुर जिले के कुछ स्थानों पर दोपहर तक घना कोहरा लोगों को परेशान करेगा। इससे खासकर सुबह के वक्त विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम हो सकती है। 4 दिन तक बारिश-बर्फबारी के आसार नहीं IMD की माने तो प्रदेश में अगले 4 दिनों तक मौसम पूरी तरह साफ रहेगा। बारिश और बर्फबारी के कोई आसार नहीं है। इससे तापमान में उछाल आएगा। मंगलवार को प्रदेश का औसत न्यूनतम तापमान नॉर्मल से 4.4 डिग्री नीचे गिर गया था। कई जगह यह माइनस 12 डिग्री हो गया था। पोस्ट मानसून सीजन में नॉर्मल से 96 प्रतिशत कम बारिश बेशक, 8 और 9 दिसंबर को ऊंचे पहाड़ों पर हल्की बर्फबारी हुई है। मगर सूखे से पूरी तरह अभी राहत नहीं मिल पाई है। क्योंकि प्रदेश के ज्यादातर भागों में बारिश नहीं हुई है। प्रदेश में पोस्ट मानसून सीजन यानी 1 अक्टूबर से 10 दिसंबर तक नॉर्मल से 96 प्रतिशत कम बारिश हुई है। इस अवधि में 50.4 मिलीमीटर सामान्य बारिश होती है, लेकिन इस बार 2.1 मिलीमीटर बादल बरसे है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *