हिमाचल, राजस्थान, पंजाब में कोल्डवेव का अलर्ट:MP-महाराष्ट्र में 2 दिन बाद तापमान बढ़ेगा; दिल्ली में ये 26 जनवरी 8 साल में सबसे गर्म रहा

मौसम विभाग ने सोमवार को हिमाचल, राजस्थान और पंजाब में कोल्डवेव का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही बताया कि अगले वेस्टर्न हिमालय रीजन (जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड) में इस हफ्ते दो वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होंगे। इस वजह से इस इलाके में बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। पहला वेस्टर्न डिस्टरबेंस 29 जनवरी जबकि दूसरा 1 फरवरी को एक्टिव हो सकता है। IMD के मुताबिक अगले 2 दिन देश के ज्यादातर इलाकों के न्यूनतम तापमान में कोई बदलाव नहीं होगा। 2 दिन बाद मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र जबकि 3 दिन बाद बिहार, झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल का न्यूनतम तापमान बढ़ने की संभावना है। IMD के मुताबिक दक्षिण भारत से आने वाली हवाओं और वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में तापमान बढ़ा है। तापमान बढ़ने की एक वजह उत्तर के पहाड़ी इलाकों से आने वाली हवाओं की गैर मौजूदगी भी है। वहीं, दिल्ली में इस बार 26 जनवरी का दिन पिछले 8 सालों के गणतंत्र दिवस की तुलना में सबसे गर्म रहा। बीते दिन शहर का अधिकतम तापमान 23.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो सामान्य से 2 डिग्री ज्यादा है। इससे पहले 2017 के गणतंत्र दिवस के दिन का तापमान 26.1 डिग्री रिकॉर्ड हुआ था। राज्यों से मौसम की तस्वीरें… जम्मू-कश्मीर में चिल्लई-कलां के 3 दिन बाकी जम्मू-कश्मीर में 21 दिसंबर से शुरू हुए चिल्लई-कलां खत्म होने में अभी 5 दिन बाकी है। 40 दिन तक चलने वाला तेज ठंड का दौर 30 जनवरी को खत्म होगा। इसके बाद 20 दिनों का चिल्लई-खुर्द (छोटी सर्दी) और 10 दिनों का चिल्लई-बच्चा (कम सर्दी) का मौसम रहेगा। राज्यों में मौसम का हाल… मध्य प्रदेश में 1 फरवरी से बारिश: जबलपुर, ग्वालियर-चंबल समेत 7 संभाग भीगेंगे; भोपाल-इंदौर में ठंड बढ़ेगी मध्यप्रदेश में 1 फरवरी से मावठा गिरेगा। इससे जबलपुर, ग्वालियर, चंबल समेत 7 संभाग के जिलों में असर रह सकता है, जबकि भोपाल, इंदौर और उज्जैन में हल्की ठंड रहेगी। वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) की वजह से फरवरी के शुरुआती 4 दिन तक मौसम बदला रहेगा। कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। पढ़ें पूरी खबर… राजस्थान में तेज सर्दी के अलर्ट के बीच 5 डिग्री गिरा पारा: माउंटआबू सबसे ठंडा राजस्थान में तेज सर्दी का दौर जारी है। शनिवार को सीकर, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, जोधपुर, करौली समेत कई शहरों में न्यूनतम तापमान 2 से लेकर 5 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। 28-29 जनवरी से राजस्थान पश्चिमी हवा का प्रभाव बढ़ने की संभावना है, जिससे दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी होने लगेगी और लोगों को तेज सर्दी से राहत मिलेगी। पढ़ें पूरी खबर… बिहार के 3 जिलों में कोल्ड-डे, 9 में घने कोहरे का अलर्ट: सोमवार से बारिश की संभावना बिहार में गणतंत्र दिवस पर ठंड से राहत मिलने की संभावना नहीं है। मौसम विभाग ने 3 जिलों में कोल्ड-डे और 9 में घने कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, सोमवार यानी 27 जनवरी को प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है। 29 जनवरी से एक बार फिर से ठंड बढ़ेगी। पढ़ें पूरी खबर… हिमाचल में 2 दिन शीतलहर का अलर्ट: मैदानी इलाकों में रात में शिमला से ज्यादा ठंड हिमाचल में आज और कल 2 दिन के लिए शीतलहर का यलो अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश के मैदानी इलाकों में रात और सुबह के वक्त ठंडी हवाएं चलने से कड़ाके की ठंड पड़ेगी। मौसम विभाग ने ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, चंबा और मंडी जिला को चेतावनी दी है। मैदानी इलाकों में रात का तापमान शिमला से भी ज्यादा कम हो गया है। पढ़ें पूरी खबर… पंजाब के 13 जिलों में कोल्ड-वेव का अलर्ट: 48 घंटों में 3 डिग्री तक गिरेगा तापमान पंजाब में कोल्ड वेव को लेकर आज भी यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार पंजाब में इसका असर अगले 48 घंटों में रहने वाला है। जिसके बाद एक बार फिर पंजाब के तापमान में हल्की बढ़ौतरी होगी और लोगों को ठंड से हल्की राहत मिलेगी। 30 जनवरी से पंजाब में बारिश की संभावनाएं बन रही हैं। पढ़ें पूरी खबर… हरियाणा के 11 जिलों में आज यलो अलर्ट: मौसम शुष्क रहेगा; सुबह-रात में कहीं-कहीं कोहरे की संभावना हरियाणा में दिन में धूप खिलने से मौसम सुहाना हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार आज यानि 26 जनवरी को मौसम शुष्क रहेगा। हालांकि दिन में तेज धूप खिलने की संभावना है। वहीं 28 जनवरी के बाद फिर से ठंड बढ़ेगी। 29 जनवरी तक एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। पढ़ें पूरी खबर… छत्तीसगढ़ में तपने लगा सूरज, ठंड लगभग गायब: 32 डिग्री के साथ दंतेवाड़ा सबसे गर्म छत्तीसगढ़ में जनवरी के आखिरी दिनों में ही सूरज तपने लगा है। ज्यादातर जिलों में दिन का पारा नॉर्मल से 4 से 5 डिग्री तक ज्यादा है। इसके चलते दिन में पिछले 3 दिनों से गर्मी बढ़ गई है। प्रदेश में 32.8 डिग्री के साथ सबसे गर्म दंतेवाड़ा और सबसे कम न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री बलरामपुर में रिकॉर्ड किया गया। पढ़ें पूरी खबर…

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *