हिमाचल विधानसभा बजट सत्र:नाहन मेडिकल कॉलेज शिफ्ट करने का मुद्दा उठाया, CM बोले- दूसरी जगह बनाएंगे, पूर्व सरकार ने शहर के बीचोंबीच बनाया

हिमाचल प्रदेश विधानसभा में आज नाहन मेडिकल कॉलेज को शिफ्ट करने का मुद्दा उठाया गया। नाहन से कांग्रेस विधायक अजय सोलंकी के प्रश्न के जवाब में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, पूर्व भाजपा सरकार ने बिना सोचे समझे शहर के बीचों बीच मेडिकल कॉलेज बना दिया। इस पर 100 करोड़ रुपए खर्च भी कर दिए। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज के लिए 370 करोड़ रुपए और मांगा जा रहा है। अब सरकार ने तय किया है कि किसी और स्थान पर मेडिकल कॉलेज बनाया जाएगा। उन्होंने कहा, 118 बीघा वन भूमि की फाइल उनके पास आई है। नाहन में सरकार एक अच्छा मेडिकल कॉलेज बनाएगी, जहां पर्याप्त भूमि हो। उन्होंने कहा, मेडिकल कॉलेज की मौजूदा बिल्डिंग में अस्पताल चलाया जाएगा। बीजेपी विधायक बोले- किसानों को सब्सिडी जल्द रिलीज करो विधानसभा में आज कृषि उपकरणों की खरीद और इसके लंबित अनुदान का मामला भी गूंजा। बीजेपी विधायक डॉ. जनक राज ने किसानों को कृषि उपकरणों की खरीद पर लंबित सब्सिडी जल्द जारी करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि किसानों को लंबे समय से सब्सिडी नहीं दी जा रही है। सदन में उठाया विधायक निधि नहीं मिलने का मामला BJP विधायक प्रकाश राणा ने विधायक निधि का पैसा नहीं मिलने का मुद्दा प्रश्नकाल में उठाया। इस पर नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर ने कहा, विधायकों को मुश्किलें झेलनी पड़ रही हैं। विधायक निधि और ऐच्छिक निधि का पैसा नहीं मिल रहा है। सैक्शन होने के बावजूद ट्रेजरी से पैसा रिलीज नहीं हो रहा है। इसके जवाब में सीएम सुक्खू ने कहा, विधायक निधि और ऐच्छिक निधि के मामले पर कोई अधिकारी छेड़छाड़ नहीं कर सकता। ट्रेजरी को लेकर इस तरह के कोई आदेश नहीं है। विधानसभा में अब विपक्ष के कटौती प्रस्ताव पर चर्चा शुरू हो गई है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *