हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा नेता जयराम ठाकुर ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की सुक्खू सरकार केंद्र सरकार द्वारा दिए गए पैसे को खर्च करने में विफल रही है और इसलिए उसे वापस कर रही है। मंडी में एक कार्यक्रम में बोलते हुए ठाकुर ने कहा कि इस सरकार का ध्यान विकास पर नहीं, बल्कि केंद्र सरकार पर आरोप लगाने पर है। उन्होंने कहा कि सरकार हमेशा पैसे न देने का रोना रोती रहती है। मातृ शिशु सुरक्षा योजना के लिए 123 करोड़ रुपए दिए ठाकुर ने कहा कि जब केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमाचल प्रदेश के दौरे पर आए थे, तो उन्होंने मातृ शिशु सुरक्षा योजना के लिए 123 करोड़ रुपए दिए थे। उन्होंने कहा कि नड्डा जी ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया था कि केंद्र द्वारा प्रदेशवासियों के भले के लिए भेजा गया पैसा भी खर्च करें। सरकार ने आधा बजट भी नहीं खर्चा ठाकुर ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं के लिए 954 करोड़ रुपए की धनराशि हिमाचल सरकार को दी गई थी, लेकिन दुर्भाग्य से सुक्खू सरकार वह धनराशि आधी भी नहीं खर्च पाई। उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए केंद्र सरकार द्वारा स्वास्थ्य विभाग को 1050 करोड़ रुपए से अधिक की स्वीकृति दी गई है, लेकिन सरकार की कारगुजारी से यह स्पष्ट है कि इस बार का बजट भी सरकार खर्च नहीं कर पाएगी। निकम्मेपन के लिए कौन जिम्मेदार: ठाकुर ठाकुर ने कहा कि देश का स्वास्थ्य मंत्री जाकर हिमाचल में कह रहा है कि केंद्र द्वारा दिया गया पैसा हिमाचल के हित में लगाइए, लेकिन सुक्खू सरकार नहीं लगा पा रही है। उन्होंने पूछा कि इस निकम्मेपन के लिए जिम्मेदार कौन है? ठाकुर ने कहा कि यह प्रदेश के बदहाल होते स्वास्थ्य विभाग की ही बात नहीं है, यह प्रदेश के हर विभाग की स्थिति है। उन्होंने कहा कि सरकार को अपना ध्यान केंद्र सरकार और भाजपा को गाली देने के बजाय विकास पर करना चाहिए।