अमृतसर | थाना ब्यास की पुलिस ने हिमाचल प्रदेश से ट्रैक्टर चोरी करके साढ़े 3 लाख रुपए में बेचने वाले एक आरोपी को काबू किया है। आरोपी की पहचान जसपाल सिंह निवासी ठठिया के रूप में हुई है। पुलिस को दी शिकायत में प्रताप सिंह निवासी ठठिया ने बताया कि उसके भाई साहिब सिंह ने जसपाल सिंह से एक ट्रैक्टर 5.60 लाख रुपए में खरीदा था। आरोपी को साढ़े 3 लाख रुपए दिया था। बाकी के पैसे आरसी मिलने पर देना था। बाद में पता चला कि आरोपी ने हिमाचल प्रदेश से ट्रैक्टर की चोरी कर उसके भाई को बेचा है। पुलिस ने आरोपी को काबू कर मामला दर्ज कर लिया है।