हिसार का परमगुरू BJP से नजदीकियां बढ़ाने में जुटे:सांसद ने पैर छुए, CM को गीता भेंट की; 3 हजार करोड़ ठगी का आरोपी राधेश्याम

हरियाणा समेत 9 राज्यों में 3 हजार करोड़ की ठगी का आरोपी राधेश्याम सुथार उर्फ परमगुरू BJP से नजदीकियां बढ़ाने में जुट गया है। राधेश्याम का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह दिल्ली से BJP सांसद मनोज तिवारी से मिल रहा है। इस दौरान मनोज तिवारी राधेश्याम के चरण भी छूते हुए नजर आ रहे हैं। राधेश्याम ने तिवारी को अपनी लिखी किताब परम रहस्यम भी भेंट की। इसके बाद ही राधेश्याम ने प्रदेश के CM नायब सैनी से भी मुलाकात की। हालांकि यह सामान्य मुलाकात की। चंडीगढ़ में सीएम के सरकारी निवास संत कबीर कुटीर में मुलाकात के दौरान राधेश्याम ने सैनी को गीता भी दी। इन दोनों मुलाकातों की फोटो और वीडियो अब वायरल की जा रही हैं। इससे पहले राधेश्याम ने सिरसा में आश्रम बनवाने के लिए कार्यक्रम कराया था। जिसमें कई कलाकारों को बुलाया था। फिर राधेश्याम ने बिश्नोई समाज के संतों के साथ भी मुलाकात की। वहीं 3 हजार करोड़ की ठगी के केस में भी कल ही फतेहाबाद की कोर्ट में सुनवाई भी होनी है। इसमें कंपनी के CMD रहे राधेश्याम के अलावा MD रहे बंसीलाल समेत 17 आरोपी हैं। इन पर 9 केस चल रहे थे। जिसके बाद हिसार के HTM पुलिस थाने के 2 और केस यहां ट्रांसफर किए जा चुके हैं। राधेश्याम उर्फ परमगुरू की CM व सांसद से मुलाकात के PHOTOS… राधेश्याम ने IT सेल भी बनाया
ठगी के आरोपों के बाद हुई बदनामी से निपटने के लिए राधेश्याम ने IT सेल भी बना रखा है। ये टीम राधेश्याम के साथ चलती है। उसके फोटो और वीडियो बनाती है। फिर उसे सोशल मीडिया पर डालकर वायरल किया जाता है। यही नहीं, अगर कोई राधेश्याम के खिलाफ कोई पोस्ट या कमेंट डालता है तो सेल वाले उसे डिलीट कराने के लिए इंस्टाग्राम और फेसबुक पर रिपोर्ट्स करते रहते हैं। 7वीं फेल, सवा 4 साल जेल में काटे, राधेश्याम उर्फ परमगुरू कौन है… ठगी को लेकर राधेश्याम ने क्या कहा…
वहीं ठगी के मामले में फतेहाबाद कोर्ट में पेशी के दौरान राधेश्याम ने मीडिया से बातचीत में कहा था- जो पैसा है, वह ED में सीज है। मैं लोगों को यही कहना चाहता हूं कि धैर्य बनाकर रखें, अच्छे वकील लगा रखे हैं। सबको न्याय मिलेगा। बाकी मैं भक्ति कर रहा हूं, भक्ति में पूरी शक्ति है। राधेश्याम ने आगे कहा था- डबवाली में 200-300 अनुयायियों ने मिलकर जमीन ली थी। वहीं आश्रम बना रहे थे। अब वह जमीन दान दे दी है। हरिद्वार में मेरे पास एक कमरा भी नहीं है। आगे मैं कुछ नहीं करुंगा। न मैं आश्रम बनाऊंगा और न ही गोशाला बनाऊंगा। जिन लोगों के पैसे डूबे हैं, वह उनको वापस मिलेंगे। जरूर मिलेंगे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *