हरियाणा की इंटरनेशनल रेसलर पूजा ढांडा ने बिजनेसमैन अभिषेक बूरा से सगाई कर ली है। गुरुवार को हिसार में तोशाम रोड पर स्थित ताज पैलेस में दोनों ने एक-दूसरे को रिंग पहनाईं। इससे पहले पूजा और अभिषेक ने फोटोशूट भी कराया। 13 नवंबर को इसी पैलेस में इनकी शादी होगी। पूजा अरेंज मैरिज कर रही हैं। उनके पिता अजमेर ढांडा ने रिश्ता तय किया है। इससे पहले 23 फरवरी को रोके की रस्म (रिश्ता पक्का) हुई थी। पूजा फिलहाल हिसार के सुंदर नगर में रह रही हैं और हिसार में बतौर सीनियर कुश्ती ट्रेनर अपनी सेवाएं दे रही हैं। पिता अजमेर ढांडा पशुपालन विभाग से ड्राइवर रिटायर्ड हुए थे। हिसार के महावीर स्टेडियम से पूजा ने कुश्ती की शुरुआत की थी। आज वह इस स्टेडियम में बच्चों को कुश्ती की ट्रेनिंग देती हैं। पूजा की मां कमलेश ढांडा गृहिणी हैं। पूजा ढांडा ने यूथ ओलिंपिक में भारत के लिए रजत पदक भी जीता था। इसके अलावा कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल जीत चुकी हैं। उन्होंने दंगल फिल्म का ऑफर ठुकराया था। इंटरनेशनल रेसलर पूजा ढांडा की सगाई के PHOTOS… रेसलर पूजा ढांडा की पूरी कहानी पढ़ें…