हेरहंज में प्रखंड मुख्यालय की सड़कें जर्जर, ग्रामीण परेशान

हेरहंज प्रखंड मुख्यालय की सड़कें जर्जर हैं। न तो नई सड़कें बनाई जा रही हैं और न ही पुरानी सड़कों की मरम्मत हो रही है। अधिकतर सड़कें गड्ढों में तब्दील हो चुकी हैं। बरसात में इन गड्ढों में पानी भर जाता है, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। ग्रामीण कई बार अधिकारियों से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। ग्रामीणों का कहना है कि सांसद और विधायक सिर्फ चुनाव के समय याद करते हैं, बाकी समय उनकी समस्याओं से कोई सरोकार नहीं रहता। हेरहंज-पांकी मुख्य पथ से भंडार चौक, साहू अंबेडकर भवन होते हुए साहू मोहल्ला तक जाने वाली सड़क की हालत बेहद खराब है। इस सड़क से ग्रामीणों का रोज आना-जाना होता है। सड़क में बड़े-बड़े पत्थर निकल आए हैं। प्रसव पीड़ित महिलाओं के लिए यह सड़क परेशानी का सबब बन गई है। इस सड़क का निर्माण 2011 में आईएपी/एसीए योजना के तहत हुआ था, लेकिन तब से अब तक इसकी मरम्मत नहीं हुई। श्रीराम मंदिर से ब्लॉक मोड़ तक सड़क खस्ताहाल श्रीराम जानकी मंदिर तालाब (पीपल) मोड़ से ब्लॉक मोड़ तक जाने वाली सड़क की हालत भी दयनीय है। सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं। रात में इस सड़क से गुजरना बेहद जोखिम भरा हो गया है। यह सड़क श्मशान घाट तक जाती है, लेकिन अब यह भी दम तोड़ चुकी है। मुख्यालय के लोगों के लिए श्मशान घाट तक जाने का यही एकमात्र मार्ग है। ^यदि ऐसा है तो संबंधित विभाग को निर्देशित किया जाएगा। आप मुझे डिटेल्स भेज दें।^ उत्कर्ष गुप्ता, उपायुक्त लातेहार

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *