हॉस्पिटल स्टाफ को यूनिफॉर्म भत्ते का भुगतान लंबित, कर्मचारी संगठन ने दी आंदोलन की चेतावनी

हॉस्पिटल स्टाफ को यूनिफॉर्म भत्ते का भुगतान लंबित, कर्मचारी संगठन ने दी आंदोलन की चेतावनी

कोतमा। कोल इंडिया लिमिटेड की सह कंपनी एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र के अधीनस्थ कोयला मजदूरों के परिजनों के इलाज के लिए बनाए गए हॉस्पिटल स्टाफ को यूनिफॉर्म भत्ते की राशि अब तक न मिलने से कर्मचारियों में गहरा असंतोष व्याप्त है। निराश स्टाफ अब अपनी टूटती उम्मीदों और अधिकारों की उपेक्षा से त्रस्त होकर संगठन के माध्यम से घेराव और प्रदर्शन करने को मजबूर हो गया है। कोयलांचल के अंतर्गत जमुना कोतमा क्षेत्र में कार्मिक विभाग की मनमानी का असर अब पूरे क्षेत्र में देखा जा रहा है। इसका ताजा उदाहरण हॉस्पिटल स्टाफ की यूनिफॉर्म राशि से संबंधित है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिसंबर माह में सीएमओ, अकाउंट्स तथा महाप्रबंधक से अनुमोदन प्राप्त होने के बावजूद फाइल पिछले चार महीनों से पर्सनल विभाग में धूल खा रही है। पर्सनल विभाग के पास न तो पर्याप्त समय है और न ही गंभीरता, जिससे वे इस फाइल को सिस्टम में भेजकर भुगतान की प्रक्रिया पूरी कर सकें। यह स्थिति अत्यंत शर्मनाक है, विशेषकर उन स्टाफ के लिए जो अपने परिचय पत्र के साथ ईमानदारी पूर्वक ड्यूटी एवं पेशेंट सेवा में समर्पित हैं। इस संबंध में कोयला मजदूर सभा एच एम एस के क्षेत्रीय अध्यक्ष ने स्पष्ट रूप से कहा है कि अब संगठन हॉस्पिटल स्टाफ को और निराश नहीं होने देगा। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि मई माह के वेतन के साथ यूनिफॉर्म राशि का भुगतान नहीं किया गया, तो संगठन महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष क्षेत्रीय कार्मिक विभाग का घेराव कर प्रदर्शन करेगा। उन्होंने आगे कहा कि यदि इस दौरान कोई अव्यवस्था या गतिरोध उत्पन्न होता है तो उसकी संपूर्ण जिम्मेदारी क्षेत्रीय कार्मिक विभाग की होगी। 

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *