अमृतसर| थाना सिविल लाइन पुलिस ने होटल में बुकिंग के 1.73 लाख रुपए और लैपटॉप चोरी करने के आरोप में वर्कर पर पर्चा दर्ज किया है। आरोपी की पहचान सर्वण लाल निवासी मध्यप्रदेश के रूप में हुई है। पुलिस को दी शिकायत में दशरथ राठौर ने बताया कि आरोपी होटल में काम करता था। वह बुकिंग के पैसे और लैपटॉप लेकर भाग गया है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है।