भोपाल के कोलार स्थित होली क्रॉस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 23 दिसम्बर(सोमवार) को प्री-क्रिसमस सेलिब्रेशन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना गीत से की गई, जिसके बाद प्रभु यीशु के जीवन और उनके भलाई के संदेशों पर आधारित नाटक का मंचन किया गया, जिसने उपस्थित दर्शकों के दिलों को छू लिया। इस दौरान सांता क्लॉज ने छात्रों को टॉफियां बांटी। इसके बाद शालेय छात्रों ने शानदार नृत्य प्रस्तुतियाँ दीं, जो पूरे माहौल में रंग और ऊर्जा का संचार कर गईं। कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण रहे सांता क्लाज़, जिन्होंने छात्रों के बीच टॉफियाँ वितरित की और सभी को खुशियों का संदेश दिया। कार्यक्रम के समापन के दौरान प्राचार्या सिस्टर डॉ. ऊषा एंटनी ने प्रभु यीशु के संदेशों का वाचन किया और सभी को क्रिसमस की ढेरों शुभकामनाएँ दीं। साथ ही, उन्होंने नए वर्ष की शुभकामनाओं के साथ कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की। इस जश्न ने न केवल त्योहार की खुशियाँ साझा की, बल्कि विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों को एकता और प्रेम का भी अहसास दिलाया।