होशियारपुर में पौंग बांध का जलस्तर 7 फीट बढ़ा:हिमाचल और पंजाब में तेज बारिश का असर, 48 घंटों में बांध का जलस्तर बढ़ा

होशियारपुर के तलवाड़ा हिमाचल सीमा पर स्थित पौंग बांध का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। हिमाचल और पंजाब में हुई तेज बारिश के कारण पिछले 48 घंटों में बांध का जलस्तर 7 फीट बढ़कर 1350.21 फीट तक पहुंच गया है। पौंग बांध की महाराणा प्रताप झील में पानी की आमद 129931 क्यूसेक है। वहीं बांध से टरबाइनों के रास्ते तलवाड़ा स्थित शाह नहर बैराज में 14010 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। बांध में कुल 6 टरबाइन हैं। प्रत्येक टरबाइन 210 मेगावाट बिजली का उत्पादन करती है। बांध की कुल भरण क्षमता 1380 से 1390 फीट तक है। हालांकि, बांध में पानी भरने की अधिकतम क्षमता 1410 फीट है। मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल में आगे भी तेज बारिश की संभावना है। ऐसे में पौंग बांध का जलस्तर और ज्यादा बढ़ सकता है। उल्लेखनीय है कि जब बांध का जलस्तर 1380 फीट तक पहुंचता है, तब फ्लड गेट खोलकर पानी रिलीज किया जाता है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *