जालंधर| ह्यूमन राइट काउंसिल की वार्षिक मीटिंग नेशनल प्रधान आरती राजपूत की अगुआई में हुई। इसमें नेशनल जनरल सेक्रेटरी राहुल और पंजाब इकाई के अध्यक्ष अर्श शर्मा शामिल हुए। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रुप में विधायक कुंवर विजय प्रताप सिंह थे। इस दौरान ह्यूमन राइड के कार्यों और अधिकारियों पर विचार विमर्श किया गया। इस दौरान जालंधर से डॉ. पंकज गोस्वामी की ह्यूमन राइट काउंसिल एंटी करप्शन सेल प्रधान, सेक्रेटरी आनंद शर्मा और नेशनल जनरल सेक्रेटरी राहुल को सम्मानित िकया गया।