हरियाणा के सोनीपत जिले में STF और CIA गोहाना की टीम से बदमाशों की मुठभेड़ हो गई। बदमाशों ने फायरिंग कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी मोर्चा खोल दिया। पुलिस टीमों की इस कार्रवाई में दो बदमाश घायल हो गए। दोनों के पैरों में गोली लग गई, जिसके बाद पुलिस टीमों ने उन्हें दबोच लिया, जबकि इनके तीसरे साथी को भी मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद दोनों बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक, ये सभी बदमाश गोहाना के व्यापारी नीटू डांगी के अपहरण और 5 करोड़ रुपए की फिरौती मांगने के मामले में शामिल थे। घायल हुए दोनों बदमाशों पर हत्या और हत्या प्रयास के अलावा रंगदारी मांगने के करीब 2 दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। तीसरा बदमाश पंजाब के डेरा बस्सी का रहने वाला है। यहां जानिए कैसे हुई पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़… व्यापारी का अपहरण और फिरौती मांगने का पूरा मामला…