लुधियाना| डेयरी संचालकों द्वारा 1 अगस्त से बुड्ढा दरिया में गोबर गिराया तो उनके खिलाफ अब एफआईआर दर्ज होगी। यही बस नहीं, उल्लंघना पाए जाने पर पीपीसीबी की तरफ से पर्यावरण को नुकसान पहुंचने का जुर्माना भी लगेगा। ये खुलासा राज्यसभा सांसद संत बलबीर सिंह सीचेवाल ने सोमवार को जमालपुर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) में समीक्षा बैठक के दौरान किया। इस अवसर पर अधिकारियों को निर्देश दिए कि दरिया में किसी भी हालत में गोबर न जाए। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्ती बरतते हुए पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, पुलिस और नगर निगम की संयुक्त टीमें 1 अगस्त से दरिया में गोबर फेंकने वालों की पकड़ के लिए चेकिंग करेंगी और पकड़े जाने पर डेयरी मालिकों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करेंगी।