1 थप्पड़ के बदले कुल्हाड़ी से काटा सिर:कटे सिर को थैली में भरकर गड्ढे में दफनाया, VIDEO भी बनाया; विवाद के बाद लिया बदला

छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में आपसी रंजिश में आरोपी ने युवक की गला काटकर हत्या हुई है। दरअसल, आरोपी का युवक के साथ विवाद हुआ था, उसने उसे एक थप्पड़ मारा था। इसी बात से गुस्साए आरोपी ने उसकी हत्या की साजिश रची। मामला विश्रामपुरी थाना क्षेत्र का है। 5 दिसंबर को आरोपी श्यामलाल नेताम (26 साल) लछीन्दर पांडे (24 साल) को जंगल की ओर ले गया। कुल्हाड़ी से लगातार 17 बार वार किए। फिर युवक का सिर धड़ से अलग कर दिया। मृतक की पहचान छिपाने के लिए आरोपी ने कटे हुए सिर को एक थैली में भरकर तालाब किनारे गड्ढा खोदकर दफना दिया था। मामले का खुलासा तब हुआ जब आरोपी के मोबाइल से हत्या का एक वीडियो मिला। हालांकि पुलिस ने वीडियो सार्वजनिक नहीं किया है। बताया जा रहा है वारदात के समय आरोपी ने घटना का वीडियो भी बनाया था। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि दूसरा फरार है। 3 दिन पहले जंगल में मिली थी लाश जानकारी के अनुसार, तीन दिन पहले 5 दिसंबर को विश्रामपुरी जंगल में एक अज्ञात व्यक्ति की सर कटी लाश मिली थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पाया कि शव का सिर धड़ से पूरी तरह गायब था। इससे शुरुआत में यह तय करना मुश्किल था कि यह हत्या है या किसी जंगली जानवर का हमला। पुलिस अधीक्षक ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष टीम गठित की। फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड की मदद से घटनास्थल की बारीकी से जांच की गई। सबसे बड़ी चुनौती शव की पहचान करना थी। शव के कपड़ों से हुई लाश की पहचान पुलिस ने शव के कपड़ों के आधार पर उसकी पहचान बाड़ागांव निवासी लछीन्दर पांडे के रूप में की। पहचान होते ही यह साफ हो गया कि यह एक हत्या का मामला है और पुलिस ने हत्यारों की तलाश तेज कर दी। साप्ताहिक बाजार में आरोपियों से हुआ था विवाद जांच के दौरान, पुलिस को मुखबिर से पहला सुराग मिला। मुखबिर ने बताया कि लछीन्दर का कुछ दिन पहले विश्रामपुरी साप्ताहिक बाजार में श्यामलाल नेताम (26 साल) और रामू नेताम से विवाद हुआ था। उसने विवाद के दौरान श्यामलाल नेताम को थप्पड़ जड़ दिया था। पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि लछीन्दर आदतन बदमाश था। आए दिन लोगों से झगड़ा करता था। मोबाइल से हत्या के वीडियो से हुआ पर्दाफाश संदेह के आधार पर पुलिस ने श्यामलाल नेताम को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। घंटों की पूछताछ के बाद भी वह सच बताने को तैयार नहीं था। जब पुलिस ने श्यामलाल का मोबाइल फोन खंगाला, तो उसमें हत्या का एक वीडियो मिला, जिसने पूरे मामले का पर्दाफाश कर दिया। सख्ती से पूछताछ में जुर्म कबूला वीडियो देखकर अधिकारी भी हैरान रह गए। पुलिस की सख्ती से पूछताछ के बाद श्यामलाल ने पूरी कहानी कबूल कर ली। उसने बताया कि बाजार से लछीन्दर को बहला-फुसलाकर जंगल की ओर ले जाया गया। सड़क से लगभग 1 किलोमीटर भीतर ले जाकर कुल्हाड़ी और टंगिए से लगातार 17 वार किए गए। फिर लछीन्दर का सिर धड़ से अलग कर दिया गया। कटे हुए सिर को एक थैली में भरकर तालाब किनारे गड्ढा खोदकर दफनाया गया। एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा अब भी फरार फिलहाल आरोपी श्यामलाल नेताम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दूसरा आरोपी रामू नेताम फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस की टीम लगातार दबिश दे रही है। …………………….. इससे जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने UP के ठेकेदार का काटा गला: पहले मुंशी को किया किडनैप, छुड़ाने पहुंचा तो मार डाला, जंगल में फेंकी लाश छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने सड़क ठेकेदार का गला काटकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने पहले ठेकेदार के मुंशी को किडनैप किया था। जब ठेकेदार मुंशी को बचाने गया, तो उसे मार डाला। मामला पामेड़ थाना क्षेत्र का है। पढ़ें पूरी खबर…

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *