पोकरण, बाड़मेर। पोकरण के भिणाजपुरा में गुरुवार को रिन्यू पॉवर कंपनी के 1.3 गीगावाट सोलर प्लांट का उद्घाटन केंद्रीय नवीन एवं नवीनीकरण मंत्री प्रह्लाद जोशी व मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया। मेक इन इंडिया पर फोकस इस परियोजना द्वारा 100 फीसदी रिन्यू द्वारा निर्मित सोलर पैनल्स का उपयोग किया गया है। इसमें भी 90 प्रतिशत निर्माण जयपुर स्थित रिन्यू की आधुनिक सोलर माड्यूल निर्माण यूनिट में हुआ है। सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि यह पोकरण की धरा है। इस धरती ने पहले भी कई इतिहास रचे है। रेत के धोरों से इस जगह की पहचान के बाद अब इसकी तस्वीर बदल रही है। राजस्थान में सौर ऊर्जा की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी की सहभागिता से राजस्थान में ऊर्जा के क्षेत्र में हरित और उज्ज्वल भविष्य का निर्माण करेंगे। इससे उत्कृष्ट और विकसित राजस्थान की संकल्प सिद्धि हो सके। उन्होंने कहा कि जैसलमेर की सुनहरी धरा पर स्थापित इस सोलर प्लांट से राज्य में ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की ओर किए जा रहे कार्यों को गति मिलेगी। इस संयंत्र से 1500 प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे। केंद्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशानुसार केंद्र सरकार द्वारा लगातार ऊर्जा उत्पादन में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। विकसित भारत के दृष्टिकोण के अनुरूप ऐसे संयंत्रों से नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में एनर्जी के क्षेत्र में बेहतरीन काम किया जा रहा है।