10वीं और 12वीं में टॉपर 1135 बेटियों को मिलेगी स्कूटी:इस बार टीवीएस के साथ हीरो की स्कूटी आई

डूंगरपुर जिले में 10वीं और 12वीं बोर्ड की मेधावी 1135 बेटियों को इस बार स्कूटी मिलेगी। पहली खेप में 367 स्कूटी डूंगरपुर आ गई हैं। स्कूटी वितरण की शुरुआत शुक्रवार को एक समारोह के दौरान होगी। इस बार बेटियों की टीवीएस की पेप स्कूटी की जगह प्लेजर और एक्टिवा जैसी स्कूटी दी जा रही हैं। डूंगरपुर जिले में स्कूटी वितरण योजना के नोडल अधिकारी और वीरबाला काली बाई गर्ल्स कॉलेज के प्रो. जितेंद्र सिंह ने बताया कि सरकार की ओर से जिले में कुल 1135 बालिकाओं को स्कूटी वितरण किया जाएगा। 10वीं और 12वीं बोर्ड में मेधावी छात्राओं से आवेदन के बाद सरकार की ओर से मेरिट के आधार पर बालिकाओं का वीर बाला काली बाई भील स्कूटी योजना और देवनारायण योजना के तहत चयन किया गया। इसके तहत 10वीं कक्षा की 429 और 12वीं कक्षा की 706 बालिकाओं को स्कूटी प्रदान की जा रही है। इसमें से पहले चरण में 367 स्कूटी जिले में आ चुकी हैं। इन स्कूटी को वीर बाला काली बाई गर्ल्स कॉलेज में रखा गया है। स्कूटी वितरण योजना की शुरुआत शुक्रवार से होगी। जिले के प्रभारी मंत्री बाबूलाल खराड़ी सांकेतिक रूप से बेटियों को स्कूटी देंगे। सरकार की ओर से मेधावी छात्राओं को हर साल टीवीएस की पेप स्कूटी दी जाती है, लेकिन इस बार टीवीएस की प्लेजर और हीरो को एक्टिवा स्कूटी दी जा रही है। स्कूटी का कलर भी केसरिया की जगह व्हाइट, रेड, ब्लैक और ब्ल्यू है। अभी स्कूटी के नंबर प्लेट लगाकर दी जा रही है। बालिकाओं को स्कूटी के साथ सुरक्षा के लिए हेलमेट और 2 लीटर पेट्रोल भी दिया जा रहा है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *